इंडिया टुडे ग्रुप की मैगजीन 'मेंस हेल्थ' के लिए न्यूड फोटोशूट करवाने वाले एक्टर अश्मित पटेल का आज जन्मदिन है.
37 साल के अश्मित बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के छोटे भाई हैं.
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतिभागी अश्मित ने 'मेंस हेल्थ' नाम की एक मैगजीन के एक संस्करण के लिए यह बोल्ड फोटोशूट करवाया था. इस शूट में अश्मित के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने निजी अंगों को एक इनरवियर के सहारे छुपा रखा है.
अश्मित ने बॉलीवुड फिल्म 'मर्डर', 'जय हो', 'सिलसिले', 'फाइट क्लब', 'दिल दिया है' अौर कई फिल्मों में काम किया.
बॉलीवुड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर शुरू करने वाले अश्मित मुंबई में पैदा हुए अश्मित ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'इन्तहा' से की.