अाज बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस वीना मलिक का जन्मदिन है. 26 फरवरी को पाकिस्तान में पैदा हुईं इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए जम के अंग प्रदर्शन किया.
वीना अकसर अपने बोल्ड फोटोशूट्स के चलते चर्चा में रही.
पाकिस्तान के चैनल जियो टी.वी. के मालिक शकील उर रहमान, अभिनेत्री वीना मलिक व उनके पति बशीर और एक टी.वी. प्रेजेंटर को ईशनिंदा के मामले में 26 साल कैद की सजा भी सुनाई गई थी . उन पर 13 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.
वीना मलिक बॉलीवुड फिल्म 'गली गली चोर है' के आइटम सॉन्ग में नजर आईं.
वीना ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी हिस्सा लिया. खबर है कि शादी के बाद वीना मलिक दुबई सैटल हो गई हैं.
वीना मलिक का बॉलीवुड एक्टर अश्िमत पटेल के साथ भी अफेयर चर्चा में रहा.
वीना मलिक के एक आइटम सॉन्ग को अन्ना हजारे ने देखा और तारीफ की उसके बाद गाने को फिल्म से निकाल दिया गया.