scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं एंजलीना और ब्रैड पिट

आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 1/12
एंजेलिना की ओर से तलाक की अर्जी दायर करने पर ब्रैड पिट ने हाल ही में यह बयान दिया है कि वह एंजेलिना के इस कदम से दुखी हैं.
आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 2/12
दोनों सेलिब्रिटी के तलाक की खबरों से उनके फैन्स सदमे में हैं.
आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 3/12
सूत्र ये भी बताते हैं कि ब्रैड ड्रग्स बहुत ज्यादा लेने लगे थे जिससे एंजेलिना परेशान थीं.' हांलाकि मेरियन से जुड़े लोगों का मानना है कि मेरियन और ब्रैड में ऐसा कुछ नहीं है. वो कहते हैं, 'मेरियन 2007 से अपने डायरेक्टर ब्वॉयफ्रैंड गियूम केनेट के साथ रिश्ते में हैं. दोनों का एक बच्चा भी है लेकिन दोनों ने अभी शादी नहीं की है.'
Advertisement
आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 4/12
दोनों की नजदीकियां साल 2005 में बनी फिल्‍म मिस्‍टर एंड मिसेज स्मिथ में काम करने के दौरान हुई. ब्रैड पिट् इससे पहले जेनिफर एनिस्‍टन के साथ शादी शुदा जिंदगी गुजार रहे थे.
आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 5/12
अलग होने की खबरे साल 2009 से उड़ने लगी थी, जब दोनों लॉस एंजिलिस के एक कानूनी फर्म में अपनी संपति का आकलन करने गए थे.
आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 6/12
कहा जा रहा है कि ब्रैड 'एलाइड' फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी को-स्टार मेरियन कोटिलार्ड से काफी नजदीक आ गए थे. सूत्रों के मुताबिक, 'एंजेलिना ने किसी जासूस को ब्रैड पर नजर रखने के लिए कहा था. उन्हें शक था कि ब्रैड और मेरियन के बीच कुछ चल रहा है.'
आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 7/12
हॉलीवुड की एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक एंजेलिना अपने सभी 6 बच्चों का कस्टडी चाहती हैं. एंजेलिना जोली की यह तीसरी, जबकि पिट की दूसरी शादी है.
आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 8/12
ब्रैंजलीना के नाम से मशहूर यह जोड़ी 2004 से लिव इन रिलेशन में साथ रह रहे थे और 2014 में उन्‍होंने शादी की थी. कुछ समय से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि एंजेलिना और ब्रैड के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन एंजेलिना ने मीडिया में बयान दिया था कि हर हाल में वे और ब्रैड पिट साथ रहेंगे.
आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 9/12
यह भी खबरें आईं थीं कि दोनों ने बेवेरली हिल्‍स स्थित एक वकील से संपर्क किया, जो सितारों के तलाक या अलग होने के मामलों के एक्‍सपर्ट हैं.
Advertisement
आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 10/12
दोनों कई समय से एक साथ फोटो भी नहीं खिंचवा रहे थे.
आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 11/12
एंजेलिना ने ब्रैड से तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है. तला‍क की वजह ब्रैड के बच्चों को पालने के तरीका है, जिससे एंजलिना बहुत अपसेट रहती हैं.
आख‍िरकार अलग होने जा रहे हैं  एंजलीना और ब्रैड पिट
  • 12/12
ब्रैड पिट को लेकर साल 2009 में अफवाह उड़ी थी कि वह जोली के बजाय किसी और से भी मिल रहे हैं,‍ जिसे दोनों ने नकार दिया था. लेकिन हाल ही में एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट के ख‍ि‍लाफ तलाक फाइल करके यह साबित कर दिया कि इस कपल के रिलेशनशि‍प को लेकर जो शक था वो सही निकला.
Advertisement
Advertisement