इस मौके पर वड़ा पाव और चाय वाले भी मौजूद थे. दोनों कलाकारों ने साथ में चाय की चुस्कियां भी लीं. फिल्म 'चांस पे डांस' 15 जनवरी को सिनेमघरों में आएगी.
इस अवसर पर फिल्म से जुड़े अन्य लोगों ने भी हल्के फुल्के पलों का आनंद लिया.
अपनी तरह के अनोखे प्रचार ने शाहिद को उनके संघर्ष के दिनों की याद दिला दी.
शाहिद कपूर और जेनेलिया डिसूजा और निर्देशक केन घोष अपनी फिल्म 'चांस पे डांस' की प्रमोशन के इकट्ठा हुए. शाहिद और जेनेलिया ने फिल्म के प्रचार के लिए एक कार में रात बिताई.