scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

‘तीन पत्ती’ में अमिताभ करेंगे बेन किंग्सले से दो-दो हाथ

‘तीन पत्ती’ में अमिताभ करेंगे बेन किंग्सले से दो-दो हाथ
  • 1/7
निर्माता अंबिका हिंदूजा की फिल्म ‘तीन पत्ती’ के प्रमोशन शो के दौरान अशोक और श्रीचंद हिंदूजा के बीच में अमिताभ बच्चन और माधवन, साथ में हैं अंबिका हिंदूजा.
‘तीन पत्ती’ में अमिताभ करेंगे बेन किंग्सले से दो-दो हाथ
  • 2/7
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भारत के गणित जीनियस वेंकट का किरदार कर रहे हैं.
‘तीन पत्ती’ में अमिताभ करेंगे बेन किंग्सले से दो-दो हाथ
  • 3/7
इस फिल्म में आस्कर विजेता सर बेन किंसले ने दुनिया के विद्वान गणितज्ञ पर्सी ट्राचेनबर्ग की भूमिका में हैं. जबकि अमिताभ भारत के गणित जीनियस बने हैं. फिल्म में दोनों की मुलाकात लंदन के रोलिंग कैसिनो में होती है.
Advertisement
‘तीन पत्ती’ में अमिताभ करेंगे बेन किंग्सले से दो-दो हाथ
  • 4/7

फिल्म में मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन, आस्कर विजेता सर बेन किंसले और माधवन ने निभाया है.

‘तीन पत्ती’ में अमिताभ करेंगे बेन किंग्सले से दो-दो हाथ
  • 5/7
इस प्रमोशन के दौरान अमिताभ से जब सवाल पूछा गया कि ‘थ्री इडियट्स’ के नंबर ‘3’ की तरह इस फिल्म में भी तीन का संयोग है तो उन्होंने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि हमारा यह ‘3’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करे.’
‘तीन पत्ती’ में अमिताभ करेंगे बेन किंग्सले से दो-दो हाथ
  • 6/7
बेन किंग्सले के विषय में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘ मैंने सर बेन को एक अभिनेता से पहले अच्छे इंसान के रूप में पाया है. जब हम अपने होटल के कमरे में एक-दूसरे से मुलाकात की तो उन्हें अपने डॉयलॉग की अच्छी तरह जानकारी थी. वह अच्छे अभिनेता के साथ ही एक अच्छे इंसान भी हैं.
‘तीन पत्ती’ में अमिताभ करेंगे बेन किंग्सले से दो-दो हाथ
  • 7/7
‘तीन पत्ती’ 26 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अजय देवगन, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, रंजीत, शक्ति कपूर और टीनू आनंद का स्पेशल अपियरेंस है. इन सब से बढ़कर स्पेशल अपियरेंस में हॉलीवुड के नामचीन अभिनेता रिचर्ड गेरे भी हैं.
Advertisement
Advertisement