अमिताभ बच्चन ने म्यूजिक एलबम 'फिर मिले सुर' लॉन्च किया. इस गीत को फिर से बनाया गया है.
यह एलबम 16 मिनट की है. इसके प्रोड्यूसर भी वही हैं जो पहले
इस प्रोड्यूस किए थें.
पुराने स्वर भी काफी मोहक थे लेकिन अभी के स्वर भी काफी खूबसूरत बन पड़े हैं जो ताजगी का अनुभव कराते हैं.
वीडियो एलबम 'फिर मिले सुर' को आरती और कैलाश सुरेंद्रनाथ ने प्रोड्यूस किया है.
आधुनिक भारत की झलक देने के लिए इसमें बिग बी से लेकर, ए. आर. रहमान, सलमान खान से लेकर बेडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल तक अपने सुर मिला रहे हैं. हर कलाकार की ओर से इसमें एक सामाजिक संदेश दिया गया है.
पुराने वाले गीत में जहां 26 महान हस्तियों ने हिस्सा लिया था, वहीं नए वीडियो में 68 महान हस्तियों का जमावड़ा है.
मूल गीत को पंडित भीमसेन जोशी ने स्वरों से सजाया था जो दूरदर्शन पर 15 अगस्त, 1988 को प्रसारित हुआ था.
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत यह गीत पहली बार दूरदर्शन पर दिखाया गया था.
फिर मिले सुर का नया वीडियो देश भर की 15 लोकेशनों पर शूट किया गया है.
'मिले सुर मेरा तुम्हारा' गीत को पीयुष पांडेय ने लिखा था.
इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना सुरेश मल्लिक की थी और इस एलबम में संगीतकार, खिलाड़ी से लेकर फिल्म कलाकारों ने हिस्सा लिया था.
आधुनिक भारत की झलक देने के लिए इसमें बिग बी से लेकर, ए. आर. रहमान, सलमान खान से लेकर बेडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल तक अपने सुर मिला रहे हैं. हर कलाकार की ओर से इसमें एक सामाजिक संदेश दिया गया है.
जिन लोगों ने इस एलबम में काम किया है उनमें से कुछ का नाम इस प्रकार है-
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, एश्वर्या राय बच्चन, ए.आर. रहमान, सोनू निगम, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, प्रसेनजीत चटर्जी, बाइचुंग भुटिया, महेश बाबु, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, शान, भूपेन हजारिका, कविता कृष्णमूर्ति, ममूटी, शिवकुमार शर्मा, जाकिर हुसैन, गुरदास मान, अभिनव बिंद्रा, रोहित बल, प्रियंका चोपड़ा, शंकर-एहसान-लॉय इत्यादि.