अभिनेता सैफ अली खान, कैटरीना कैफ और हरमन बवेजा घरेलू हिंसा के खिलाफ जागरुकता अभियान का हिस्सा बने.
कैटरीना ने इस मौके पर कहा कि उनकी मां ‘बच्चों और महिलाओं’ से संबंधित प्रोजेक्ट पर हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं और इस मौके पर आकर उन्हें अच्छा लग रहा है.
हरमन बवेजा ने कहा, ‘यह एक बहुत ही साहसी कदम है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम महिलाओं और बच्चों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा का विरोध करें.’
घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़े होने के लिए कलाकारों ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला. ये कलाकार ‘पर्ल्स वेभ’ नामक संस्था से जुड़े हुए हैं.
सैफ ने इस मौके पर कहा, ‘हमें समाज से जो कुछ मिला है उसे वापस देने की भी जरूरत है.’
कैटरीना ने कहा कि हालांकि उन्होंने कभी घरेलू हिंसा का सामना नहीं किया है लेकिन लोगों को यह समझने की जरूरत है कि इस हिंसा को सहन नहीं करना चाहिए.