बॉलीवुड के दो सबसे बड़े खान यानि सलमान खान और शाहरुख खान एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने होंगे लेकिन इस बार विज्ञापन के लिए.
दोनों ही अभिनेताओं ने दो अलग-अलग ब्रांड के अतर्वस्त्रों के प्रचार का बीड़ा उठाया है. जहां शाहरुख खान लक्स के अतर्वस्त्रों को प्रमोट करते नजर आएंगे वहीं सलमान डिक्सी स्कॉट का प्रचार करेंगे.
पहले सनी दओल लक्स के अंतर्वस्त्रों का प्रचार किया करते थे. लेकिन अब शाहरुख इसके ब्रांड एंबेसेडर होंगे. यह पहला मौका है जब शाहरुख अंतर्वस्त्रों को प्रमोट करेंगे.
सलमान खान भी पहले डॉलर क्लब इनरवियर का प्रचार करते थे लेकिन अब अक्षय कुमार ने उनकी जगह ले ली है.
शाहरुख पहले किसी अंतर्वस्त्र का प्रचार नहीं करना चाहते थे. लेकिन जब उन्होंने सिक्स पैक ऐब्स बना लिए हैं तब वो इसके लिए राजी हो गए.
शाहरुख और सलमान के झगड़े के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे हो सकते हैं. दोनों ही अपने इंटरव्यू में एक-दूसरे की चर्चा करना नहीं भूलते.
शाहरुख ने तो यहां तक कहा है कि उनकी और सलमान की बॉडी बहुत अच्छी है इसलिए दोनों ने अंतर्वस्त्रों का ब्रांड एंबेसडर बनना स्वीकार किया है.
डिक्सी के अंतर्वस्त्रों को प्रमोट करने के लिए बॉक्सिंग रिंग में उतरे सलमान खान. पिछले दिनों शाहरुख और शिवसेना के विवाद में सलमान ने शाहरुख का समर्थन भी किया था.