बॉलीवुड के मेगास्टार से अब उनके प्रशंसक सीधे संपर्क कर सकते हैं. बिग बी ने एक अनोखी सेवा ‘बच्चन बोल’ शुरू की है. इसके जरिए वह पूरी दुनिया के अपने प्रशंसकों से मोबाइल और लैंड लाइन के जरिए जुड़ जाऐंगे.
यह सेवा बिग बी ने इनसाइड इंडिया के साथ पार्टनरशिप में शुरू की है. इसके सेवा के तहत केवल एक बटन दबाने मात्र से ही अमिताभ के विचार सुने जा सकेंगे.
यह फोटोः अमिताभ बच्चन ‘बच्चन बोल’ की क्रिएटिव टीम के साथ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान.
अमिताभ बच्चन ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘अब मैं अपने प्रशंसकों से किसी भी समय कहीं भी बात कर सकूंगा. मेरी फिल्मों से लेकर परिवार तक, मेरे देश से लेकर शहर तक कहीं भी अब आप मेरी आवाज अपने मोबाइल फोन पर सुन सकेंगे.’
बिग बी अपने अनुभव को समय-समय पर लोगों के सामने रखेंगे. कोई भी अपने मोबाइल से जब चाहे 505678910 डायल कर उनसे जुड़ सकते हैं.
इनसाइड इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि वॉयस ब्लागिंग के जरिए अपने फैन्स से जुड़ने का यह नया ट्रेंड है.