वहीदा रहमान
अपने जमाने में बॉलीवुड की सुपर हिट अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान का जन्म 14 मई 1936 को तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में हुआ था. कई लोगों का मानना है कि उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था. इस पर वहीदा का कहना है कि यह एक लंबी कहानी है. उन्होंने कहा कि जब वो चेन्नई में थीं तब उन्होंने तीन या चार तेलुगु फिल्मों में काम किया जिनमें 'जयसिम्हा' सबसे पहले रिलीज हुई. उनमें से पहली फिल्म थी 'रोजुलू मरई'. हालांकि उन्होंने उस फिल्म में केवल एक लोकनृत्य ही किया था लेकिन वो हिट हो गई. जब वो हैदराबाद में उस फिल्म की सफलता का जश्न मना रही थीं तभी उनकी मुलाकात गुरुदत्त से हुई. तब से उनकी जिंदगी ने करवट ली और वो हिंदी सिनेमा की मशहुर अदाकार बन गईं. उन्होंने गुरु दत्त के साथ सीआईडी, प्यासा, कागज के फूल जैसी सफलतम फिल्मों के साथ ही अपने फिल्मी कॅरियर में लगभग 50 फिल्मों में काम किया.
नर्गिस
1 जून, 1929 को जन्मी नर्गिस का असली नाम फातमी ए. राशीद था. फिल्म 'तमन्ना' से शुरूआत करने वाली नर्गिस ने तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया. 'मदर इंडिया', 'श्री 420', 'मेला', 'अंदाज' जैसी सफल फिल्मों में काम करने वाली नर्गिस राज्य सभा के लिए भी नामित हुई. एक बीमारी के कारण 3 मई, 1981 को नर्गिस का देहांत हो गया.
मधुबाला
बेगम मुमताज जेहन देहलवी और कोई नहीं बल्कि अपने जमाने की मशहूर अदाकारा मधुबाला ही थी. 14 फरवरी, 1933 को दिल्ली में जन्मी मधुबाला का एक और नाम 'वीनस क्वीन' भी है. उनकी पहली फिल्म 'बगदाद का चोर' थी. 'मुमताज महल', 'मुगल-ए-आजम' सहित मधुबाला ने लगभग 75 फिल्मों में काम किया. 23 फरवरी, 1969 को मधुबाला का देहांत हो गया.
आशा पारेख
70 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से आशा पारेख भी एक है. 2 अक्टूबर, 1942 को गुजरात में जन्मी आशा बाल कलाकार के रुप में फिल्म 'आसमान' और 'बाप बेटी' में काम की. फिल्म 'दिल देके देखो' में शम्मी कपूर के साथ फिल्मों की शुरूआत करने वाली आशा पारेख ने नासिर हुसैन के निर्देशन में कई फिल्मों में काम किया. 'जब प्यार किसी से होता है', 'फिर वही दिल लाया हूं', 'प्यार का मौसम', 'कारवां', 'दो बदन', 'कटी पतंग', 'उपकार' जैसी फिल्मों में काम करने वाली आशा को 2002 में फिल्म फेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला.
मुमताज
31 जुलाई, 1947 को मुंबई में जन्मी मुमताज की पहली फिल्म 'संस्कार' थी. मुमताज ने 'दाग', 'मेरे सनम', 'खानदान', 'काजल', 'सूरज', 'हमराज', 'पत्थर के सनम', 'खिलौना', 'रोटी' समेत 110 से अधिक फिल्मों में काम किया. ईरानी मूल की मुमताज की दो बेटियां नताशा और तान्या हैं.
हेमा मालिनी
16 अक्टूबर, 1948 को जन्मी हेमा मालिनी आर. चक्रवर्ती की पहली फिल्म 'सपनों का सौदागर' था. अभी तक वह 150 फिल्मों से ज्यादा में काम कर चुकी है. 'भरतनाट्म' में पारंगत हेमा अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं. उनकी प्रमुख फिल्मों में 'जॉनी मेरा नाम', 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'प्रेम नगर', 'शोले', 'चरस', 'मेहबूबा', 'जानेमन', 'पलकों की छांव में' आदि शामिल है.
जया बच्चन
9 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में जन्मी जया भादुड़ी फिल्म 'महानगर' से बॉलीवुड में कदम रखी. 'उपहार', 'गुड्डी', 'शोर', 'बावर्ची', 'परिचय', 'जंजीर', 'अभिमान', 'मिली', 'चुपके चुपके', 'शोले', 'सिलसिला' जैसी फिल्मों में काम करने वाली जया आजकल राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.
जयाप्रदा
3 अप्रैल 1962 को आंध्र प्रदेश में जन्मी जयाप्रदा 14 वर्ष की उम्र से ही फिल्मों में काम कर रही है. 'अपना देश' उनकी पहली फिल्म थी. 'कामचोर', 'शराबी', 'संजोग', 'स्वर्ग से सुंदर', 'खाकी' जैसी 70 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली जयाप्रदा अब राजनीति में सक्रिय है.
डिम्पल कपाडिया
8 जून, 1957 को डिम्पल कपाडिया का जन्म हुआ. डिम्पल का पूरा नाम डिम्पल चुन्नीभाई कपाडिया है. फिल्मी कैरियर की शुरूआत 'बॉबी' से हुई. इस फिल्म में वह ऋषि कपूर के साथ काम की. यह फिल्म काफी सफल रही है. अपने 16 साल की उम्र में ही वह उस समय के सुपर स्टार राजेश खन्ना से शादी कर फिल्मों को अलविदा कह दी. राजेश खन्ना से तलाक के बाद फिर से वह बॉलीवुड की ओर रुख की और फिल्म 'सागर' में ऋषि कपूर के साथ काम की. यह फिल्म काफी सफल रही. फिल्म 'जांबाज' में डिम्पल अनिल कपूर के साथ काम की. अपने बोल्ड सीन के कारण वह काफी चर्चे में रही. 60 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली डिम्पल 'रुदाली', और 'लेकिन' जैसी गंभीर फिल्मों में भी काम की.
अमृता सिंह
9 फरवरी, 1958 को जन्मी अमृता सिंह को लोग डींगी भी बुलाते हैं. अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत अमृता सिंह ने फिल्म 'बेताब' से किया. फिल्म 'चमेली की शादी' उनकी काफी सफल फिल्मों में से एक थी. अमिताभ के साथ फिल्म 'मर्द' में अमृता ने काम किया. 'साहेब', 'नाम', 'खुदगर्ज', 'राजू बन गया जेंटलमैन' जैसी फिल्मों में काम करने वाली अमृता सिंह का सैफ अली से तलाक हो चुका है. अमृता तकरीबन 44 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
मंदाकिनी
प्रख्यात फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक राज कपूर ने 1985 में फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में अपने बेटे राजीव कपूर के साथ मंदाकिनी को फिल्मी पर्दे पर उतारा. वह फिल्म काफी सफल रही. फिल्म दो कारणों से विवाद में भी रही. एक विवाद मंदाकिनी के झरने में स्नान करने के दृश्य को लेकर था तो दूसरा बच्चे को दूध पिलाने को लेकर था. हालांकि बाद में दोनों दृश्यों पर सेंसर बोर्ड ने अपनी आपत्ति हटा ली. मंदाकिनी मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म 'डांस डांस' में और गोविंदा के साथ फिल्म 'प्यार करके देखो' में आई लेकिन पहली फिल्म की तरह सफलता नहीं दोहरा सकी.
परवीन बॉबी
परवीन वली मोहम्मद खान बॉबी का जन्म जुनागढ़ में 4 अप्रैल, 1949 को हुआ था. परवीन को भारतीय मर्लिन मुनरो कहा जाता था. परवीन की पहली फिल्म 'चरित्र' थी. 'त्रिमूर्ति', 'दीवार', 'अमर, अकबर, एंथनी', 'काला पत्थर', 'अर्पण' समेत परवीन बॉबी ने 55 से अधिक फिल्मों में काम किया. 20 जनवरी, 2005 को मुंबई में परवीन का देहांत हो गया.
रेखा
10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में जन्मी भानुरेखा गणेशन की पहली फिल्म 'रणगुला रतनम' थी. रेखा ने 160 से ज्यादा फिल्मों में काम की है. रेखा की प्रमुख फिल्मों में 'धर्मा', 'कहानी किस्मत की', 'खून भरी मांग', 'ईमान धरम', 'मुकद्दर', 'उमराव जान', 'सिलसिला', 'खून पसीना' जैसी फिल्में शामिल है. अभी भी वह फिल्मों में सक्रिय है.
शबाना आजमी
18 सितंबर, 1950 को दिल्ली में जन्मी शबाना आजमी फिल्म 'अंकुर' से बॉलीवुड में कदम रखी. 'निशांत', 'फकीरा', 'परवरिश', 'शतरंज के खिलाड़ी', 'अमर अकबर एंथोनी', 'लहू के दो रंग', 'अर्थ', 'गॉड मदर', 'फायर' जैसी फिल्मों में काम करने वाली शबाना आज भी फिल्मों में सक्रिय है.
शर्मिला टैगोर
8 दिसंबर, 1946 को हैदराबाद में जन्मी शर्मिला टैगोर फिल्म 'अपूर संसार' से बॉलीवुड में कदम रखी. 'कश्मीर की कली', 'वक्त', 'सावन की घटा', 'देवर', 'अनुपमा', 'अराधना', 'दाग', 'अमर प्रेम', 'मौसम', 'चुपके चुपके', जैसी फिल्मों में काम करने वाली शर्मिला ने अपने जमाने के सुप्रसिद्ध क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की.
तनुजा
23 सितम्बर, 1943 को मुंबई में जन्मी तनुजा हिन्दी और अंग्रेजी के अतिरिक्त फ्रेंच और जर्मन भी जानती हैं. तनुजा की बेटी काजोल बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. तनुजा की दूसरी बेटी तनीषा भी फिल्मों में काम कर रही है. तनुजा की पहली फिल्म 'हमारी बेटी' थी. इसके बाद तनुजा ने 'बहारें फिर भी आएंगी', 'ज्वैल थीफ', 'हाथी मेरे साथी', 'बचपन' सहित 100 से अधिक फिल्मों में काम किया.
टीना मुनीम
टीना मुनीम का जन्म 11 फरवरी 1957 को मुंबई में हुआ था. हिन्दी फिल्मों में टीमा मुनीम की खोज देव आनंद ने की थी. देव साहब ने 1978 में बनी फिल्म देश प्रदेश से टीना को लॉन्च किया और इस तरह टीना मुनीम के फिल्मी कॅरियर की शुरुआत हुई. देव आनंद के अलावा राजेश खन्ना के साथ भी टीना मुनीम की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. टीना ने अपने फिल्मी कॅरियर में लगभग 40 फिल्मों में काम किया जिनमें 'कर्ज', 'आपकी कसम', 'बातों बातों में', 'रॉकी', 'सौतन' जैसी फिल्में प्रमुख हैं. टीना ने मशहूर भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी से शादी की जो इस समय दुनिया के सबसे रईस लोगों में से एक हैं.
ज़ीनत अमान
ज़ीनत अमान का जन्म 19 नवंबर 1951 को हुआ था. उनके फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1971 में बनी फिल्म 'हलचल' से हुई जिसमे उनका छोटा सा रोल था. उसी साल आई फिल्म 'हंगामा' में भी ज़ीनत ने काम किया लेकिन वो सफल नहीं हुई. उन्होंने 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'डॉन' जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ लगभग 80 फिल्मों में काम किया. ज़ीनत मिस इंडिया भी थीं.
पूनम ढिल्लन
कानपुर में 18 अप्रैल, 1961 को जन्मी पूनम ढि़ल्लन का फिल्मी सफर 'त्रिशूल' से शुरू हुई. बाद में यश चोपड़ा ने फिल्म 'नूरी' में भी पूनम से काम करवाया. पूनम ने 'सोहनी महिवाल', 'तेरी कसम', 'समुन्दर', 'लैला', 'तेरी मेहरबानियां', 'कर्मा' जैसी 90 से अधिक फिल्मों में काम किया है. पूनम हाल ही में एक रियालटी शो 'बिग बॉस 3' में भी काम की है.