आयेशा टाकिया ने फिल्म में अंजलि माथुर नाम की शिक्षिका का किरदार निभाया है.
शाहिद कपूर ने फिल्म में राहुल प्रकाश उदयवार नाम के एक शिक्षक की भूमिका निभाई है जो सरस्वती विद्यामंदिर में पढ़ाने आता है. राहुल शिक्षा व्यवस्था को लेकर बिल्कुल अलग और नई सोच रखता है.
अपनी फिल्म 'पाठशाला' को प्रमोट करने के लिए शाहिद कपूर और अयेशा टाकिया एक स्कूल में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से खूब सारी बातें की. फिल्म 16 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी.
स्कूल में अनुशासन को लेकर सख्ती और अन्य मुद्दे जब छात्रों पर बोझ डालते हैं तब राहुल इसके खिलाफ आवाज उठाता है और अंजलि उसका साथ देती है.
आईपीएल टूर्नामेंट के लिए गितांजलि द्वारा तैयार की गई मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी को लॉन्च करते शाहिद और आयेशा टाकिया.