भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से होने वाली शादी सीमा पार से होने वाले हजारों प्रेम विवाह को याद दिलाती हैं.
स्तंभकार तवलीन सिंह और पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर के रिश्ते जगजाहिर हैं. दोनों का एक बेटा भी है.
जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासिन मलिक ने पाकिस्तानी चित्रकार मुशाल मलिक से पिछले साल शादी की.
रोमानिया की जिमनास्ट नाडिया कॉमनेसी ने पूर्व अमेरिकी जिमनास्ट बार्ट वेन कॉनर से शादी की जबकि नाडिया का देश वॉर्साय की संधि का हिस्सा था.
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा और पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश क्रिकेटर उस्मान अफजल भी एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन उनका प्यार परवान न चढ़ सका. अमृता ने बाद में हैदराबाद के व्यवसायी शकील लदाक से शादी कर ली.
अमेरिकी अभिनेता माइकी रोक ने रूसी मॉडल एलेना कुलेत्सकाया से प्यार किया और दोनों देशों के बीच शीत युद्ध भी इन दोनों के प्यार को डिगा न सका.
ब्रिटेन के संगीतकार सील और जर्मनी की मॉडल हीदी क्लम को एक दूसरे से प्यार करने से रंगभेद भी नहीं रोक सका. दूसरी ओर यह बात भी उनके प्यार में बाधक नहीं बनी की दोनों के देशों ने इतिहास में दो विश्वयुद्ध लड़े हैं.
अमेरिका और रूस के रिश्ते कभी भी अच्छे नहीं रहे लेकिन इसके बावजूद हॉलीवुड अभिनेता मेल गिब्सन खुद को रूसी पियानो वादक ओक्साना ग्रिगोरिएवा के प्यार में पड़ने से नहीं रोक सके.
वेस्टइंडिज के क्रिकेट खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता के बीच भी बेहद गंभीर रिश्ता था लेकिन वो ज्यादा सयम तक टिका नहीं. रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे इसलिए उनकी और नीना की प्रेम कहानी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी.
1983 में बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करने के लिए अपने फिल्मी कॅरियर को त्याग दिया. मोहसिन खान ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन सफल नहीं हो सके. रीना रॉय ने भी फिल्में छोड़ दी और मोहसिन के साथ पाकिस्तान चली गईं.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रति बॉलीवुड अभिनेत्रियों की दिलचस्पी का भी अपना इतिहास रहा है. 1970 के दशक की नामी अभिनेत्रियों में से एक जीनत अमान और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान के रिश्तों की खूब चर्चा थी.