जींस बनाने वाली कंपनी लेवाइस ने भारत में अपने 15 साल पूरे किए. इस मौके पर बॉलीवुड हसीना प्रियंका चोपड़ा का अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है.
जींस बनाने वाली कंपनी लेवाइस ने प्रियंका चोपड़ा को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है.
27 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा ने अभी हाल ही में फिल्म फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.
इस समारोह पर एक स्थानीय बैंड ने अपना संगीत पेश किया.
इससे पहले अक्षय कुमार लेवाइस के ब्रांड एंबेस्डर रह चुके हैं, अब प्रियंका चोपड़ा उनकी जगह इस कंपनी की एंबेस्डर बनाई गई हैं.
विशाल भारद्वाज की नई फिल्म सात खून माफ प्रियंका चोपड़ा की अगली फिल्म होगी.
प्रियंका ने श्रीनगर के उग्रवाद प्रभावित इलाके में सात खून माफ की शूटिंग की, जहां पिछले दो दशको से कोई शूटिंग नहीं हुई है.
2003 में फिल्म अंदाज से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अब तक तीन फिल्मफेयर अवार्ड के साथ एक राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है.
प्रियंका चोपड़ा अपने इश्क के खबरों के कारण भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हरमन बावेजा के बाद उनका नाम शाहिद कपूर के साथ जोड़ा गया.
प्रियंका चोपड़ा अपनी नई फिल्म अंजाना अंजानी में रणबीर कपूर के साथ दिखेंगी.