अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने नक्षत्र ज्वेलरी ब्रांड के ब्राइडल कलेक्शन को लॉन्च किया. दुल्हन के लिबास में कैटरीना बेहद हसीन लग रही थी.
इस लॉन्च के अवसर पर कैटरीना को नक्षत्र ज्वेलरी भी प्रदान की गई.
जब कैटरीना से पूछा गया कि वो क्यों नए घर की तलाश कर रही हैं तो कैटरीना ने नाराज होते हुए कहा कि वो अपने पति के घर जा रही हैं, ऐसे में उन्हें नया घर तलाशने की क्या जरूरत है.
तो क्या कैटरीना शादी करने जा रही हैं? कैटरीना ने कहा, 'जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं कि मैं अपनी शादी के बारे में दो साल में फैसला कर लूंगी और दो साल लंबा समय होता है.
लॉन्च पार्टी के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करती गायिका मानसी स्कॉट.
कैटरीना का कहना है कि उनकी शादी बड़े ही भव्य तरीके से होगी.
कैटरीना का कहना है कि दो लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने के लिए एक दूसरे को समझना और जानना बेहद जरूरी है.
इस मौके पर दुल्हन के लिबास में कैटरीना बिल्कुल भारतीय परंपरागत दुल्हन की तरह लग रही थी.