आईपीएल में ग्लैमर का तड़का कोई नई बात नहीं है. बिपाशा बसु ने भी इस तड़के में अपनी छौंक लगाई. आईपीएल के फाइनल मैच से पहले बिपाशा ने अपना ठुमका दिखाया.
ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने जय हो से शमां बांधा. समापन समारोह की शुरुआत रहमान ने लगान फिल्म का गाना 'बार बार हां, बोलो यार हां' से की.
इसके बाद बारी थी शाहिद कपूर की. शाहिद ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. शाहिद ने फिल्म कमीने ने डेन टैन टैनान... पर डांस किया.
शाहिद के आने पर दर्शकों ने जोरों से तालियां बजाई. जिसके बाद शाहिद ने भी दर्शकों को अपने फिल्म के कई गानों पर डांस कर दिखाया.
शाहिद ने कहा कि वह रहमान और सचिन के बहुत बड़े फैन और फाइनल में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट कर रहे हैं.
बिल्लो मंच पर हो और लोगों को ध्यान कहीं और बंट जाए, ऐसा हो नहीं सकता. दर्शकों ने बिपाशा के गानों पर खूब मनोरंजन किया.
बिपाशा बशु का साथ देती एक विदेशी डांसर.
बिपाशा का कहना है कि वह किस टीम का सपोर्ट करें, इसको लेकर वह बहुत कनफ्यूज हैं. बिपाशा का जन्म कोलकाता में हुआ, वह पली बढ़ी है दिल्ली में और काम करती हैं मुंबई. धोनी से उनकी अच्छी दोस्ती है. इस कारण वह कौन सी टीम को सपोर्ट करें. उन्हें नहीं पता चलता.