मिस इंडिया प्रतियोगिता ने भारत को कई बड़े नाम दिए हैं और अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारतीय महिलाओं को एक नायाब पहचान दी है. मिस इंडिया प्रतियोगिता से जुड़े कुछ अहम पहलुओं और तथ्यों को परखती आजतक ऑनलाइन टीम की यह खास पेशकश.
फोटोः मिस वर्ल्ड कांटेस्ट स्वीमसूट वीयर
मिस इंडिया प्रतियोगिता विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली भारतीय सुंदरियों का चयन करती है.
फोटोः मिस वर्ल्ड कांटेस्ट स्वीमसूट वीयर
इस प्रतियोगिता से तीन सुंदरियों को चुना जाता है जो मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं.
फोटोः मिस वर्ल्ड कांटेस्ट स्वीमसूट वीयर
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में इंदरानी रहमान भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला थीं. भारत ने पहली बार 1953 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शिरकत किया.
फोटोः 2005 मिस इंडिया की एक प्रतियोगी इरा त्रिवेदी.
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत ने पहली बार 1959 में भाग लिया. फ्लेयूर इजेकियल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली पहली भारतीय थीं.
फोटोः 2005 मिस इंडिया की प्रतियोगी इरा त्रिवेदी को लिखने का शौक है और उन्होंने 20 साल की उम्र में ही अपना पहला किताब लिखा था.
शुरू-शुरू में इस तरह का कोई नियम नहीं था कि मिस इंडिया एक ही साल में मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती. लेकिन बाद में जब फेमिना ने मिस इंडिया चुनने का जिम्मा संभाला तो इसमें तब्दील की गई. अब इस प्रतियोगिता के विनर को मिस यूनिवर्स और रनर-अप को मिस वर्ल्ड कांटेस्ट में भेजा जाने लगा.
फोटोः सिंधुरा गड्डे 2005 में मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गईं.
परंपरा के अनुसार तीसरे स्थान पर रही प्रतियोगी मिस इंडिया पैसेफिक में भारत का प्रतिनिधित्व करती थीं. लेकिन 1992 से मिस एशिया पैसेफिक की जगह इन्हें मिस अर्थ कांटेस्ट के लिए भेजा जाने लगा.
फोटोः सिंधुरा गड्डे 2005 मिस इंडिया वर्ल्ड.
1995 से मिस इंडिया प्रतियोगिता में एक विनर चुनने का रिवाज समाप्त हो गया. यहां से तीन विनर चुनने की प्रथा शुरू हुई. अब तीनों ही विनर को बराबर की प्राइज मनी और ईनाम मिलते हैं. और इन्हें मिस इंडिया वर्ल्ड, मिस इंडिया यूनिवर्स और मिस इंडिया अर्थ का नाम दिया जाता है.
फोटोः सिंधुरा गड्डे 2005 मिस इंडिया वर्ल्ड.
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंडियन ब्यूटी क्वीन ने 1966 में पहली बार अपना परचम लहराया था. तब मिस इंडिया रीता फारिया मिस वर्ल्ड बनने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं. हालांकि इसके बाद रीता फारिया ने माडलिंग और फिल्म में कैरियर बनाने की बजाय मेडिकल का फील्ड अपनाया और वर्तमान में आयरलैंड की राजधानी डबलिन में अपने पति के साथ रह रही हैं.
फोटोः 2005 मिस इंडिया विजेता अमृता थापर, सिंधुरा गड्डे और निहारिका सिंह.
अब तक भारत ने दुनिया को सर्वाधिक मिस वर्ल्ड दिया है. इस मामले में भारत वेनेजुएला की बराबरी पर है. भारतीय सुंदरियों ने 1966, 1994, 1997, 1999 और 2000 में मिस वर्ल्ड कांटेस्ट जीता है.
फोटोः एनी थामस 1998 में मिस इंडिया बनी और उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
रीता फारिया 1966 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विनर रहीं.
एश्वर्या राय 1994 में मिस वर्ल्ड बनीं. एश्वर्या मिस इंडिया प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही थीं. एश्वर्या ने बाद में फिल्मों में अपना करियर बनाया और काफी सफल रहीं.
सेलिना जेटली ने धारा 377 के उन्मूलन का पुरजोर विरोध किया. धारा 377 के तहत समलैंगिकता को भारतीय दंड सहिंता में अपराध माना जाता था. वह अक्सर अनुच्छेद 377 के समर्थकों के खिलाफ उठ खड़ी होती. उन्होंने हाल ही में अपनी आंखों को दान करने का फैसला किया है.
सेलिना जेटली 2001 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स चुनी गईं. जेटली का जन्म अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ. उनके पिता पंजाबी हैं आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी हैं. जबकि उनकी मां अफगानी हैं और वो भी अफगानिस्तान की ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं. सेलिना को एक ही भाई है जो इंडियन आर्मी में हैं. सेलिना ने इग्नू से कामर्स में स्नातक किया है.
मुंबई में फेमिना मिस इंडिया के फाइनलिस्टों के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिस इंडिया वर्ल्ड 2010 मनस्वी मामगई (बीच में), मिस इंडिया इंटरनेशनल नेहा हिंगे (दाहिने) और मिस इंडिया अर्थ निकोल फारिया.
उसके बाद उन्होंने ओपन स्कूल के माध्यम से शिक्षा ग्रहण की ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से अग्रेजी में ग्रैजुएट बन करियर की इस बुलंदी तक पहुंची.
डायना हेडन आठवीं कक्षा में स्कूल से निकाल दी गई थीं.
1997 में मिस वर्ल्ड का ताज डायना हेडन के सिर सजा.
दिया मिर्जा 2000 में फेमिना मिस इंडिया में मिस एशिया पैसेफिक बनीं. उसके बाद वो मिस एशिया पैसेफिक भी चुनीं गईं. उन्होंने फिल्मों में अपना कैरियर बनाया.
मिस इंडिया गुल पनाग ने मनोरमा सिक्स फीट अंडर, हैलो, स्ट्रेट जैसे फिल्मों में काम किया.
गुल पनाग ने मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद फिल्मों में अपना कैरियर बनाया.
गुल पनाग ने 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीता और मिस यूनिवर्स में वो टॉप टेन में आईं.
जूही चावला ने कयामत से कयामत तक से फिल्मों में कदम रखा.
जूही चावला ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता.
मिस यूनिवर्स लारा दत्त ने फिल्मों में अपना कैरियर बनाया.
लारा दत्त 2000 में मिस इंडिया बनीं. फोटो में लारा संग टेनिस स्टार महेश भूपति.
पूर्व मिस इंडिया लारा दत्त और सेलिना जेटली.
मधु सप्रे ने 1992 में मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस प्रतियोगिता में वो तीसरे स्थान पर रहीं. मधु सप्रे वर्तमान में इटली में रह रही हैं और कभी-कभी रैंप पर भी दिख जाती हैं.
मिस इंडिया मनप्रीत बरार अपने कॉलेज की प्रेसिडेंट भी बनीं.
मनप्रीत बरार ने दिल्ली के लेडी इरवीन कॉलेज से कम्यूनिटी रिसार्स मैनेमेंट एण्ड एक्सटेंसन में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की.
मनप्रीत बरार ने 1995 में मिस इंडिया का खिताब जीता. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में वो दूसरे स्थान पर रहीं.
मेहर जेसिया ने 1986 में मिस इंडिया का खिलाब जीता. उन्होंने फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल से शादी की.
नफीसा जोसफ ने 12 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और मिस इंडिया के मुकाम तक पहुंची. जोसफ के माता-पिता के अनुसार उन्होंने शादी टूटने की वजह से आत्महत्या की.
नफीसा जोसफः मॉडल व एम टी वी जॉकी, 1997 मिस इंडिया यूनिवर्स की विजेता. पूर्व मिस इंडिया नफीसा जोसफ ने 2007 में मुंबई के अपने मकान में आत्महत्या कर ली.
नफीसा अली ने 2005 में दक्षिण कोलकाता से चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं. उन्होंने फिर 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की. लेकिन इसके बाद वो फिर से कांग्रेस पार्टी से जुड़ गईं और सोनिया गांधी से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए माफी भी मांगी. नफीस अली की शादी कर्नल आर एस सोढ़ी से हुई है जो एक पोलो खिलाड़ी भी हैं और इसके लिए अर्जुन अवार्ड से भी नवाजे गए हैं
नफीसा अली एक्शन इंडिया से जुड़ी हैं और एड्स जागरुकता अभियान का हिस्सा भी हैं. नफीसा 2005 में बाल फिल्म सोसाइटी की अध्यक्ष भी बनाई गयीं.
नफीसा अली ने एक मलयालम फिल्म बिग बी (2007) में ममूटी के साथ अभिनय किया.
नफीसा अली ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया. उनकी जानीमानी फिल्मों में शशि कपूर के साथ जुनून (1979), अमिताभ बच्चन के साथ मेजर साहब (1998), बेवफा (2005) और धर्मेंद के साथ फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो (2007) रही हैं.
नफीसा अली ने ब्यूटी कांटेस्ट के साथ ही अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं. वो 1972 से 1974 तक राष्ट्रीय तैराकी चैंपियन रही हैं.
नफीसा अलीः पूर्व मिस इंडिया, नैशनल स्वीमिंग चैंपियन, मॉडल, एक्टर व समाजसेवी. नफीसा अली ने 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीता और 1977 में मिस इंटरनैशनल बनीं.
1976 में मिस इंडिया बनी नैना बलसावर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शिरकत नहीं कर सकीं.
नेहा धूपिया ने फिल्मों में अपना कैरियर बनाया.
नेहा धूपिया का जन्म केरल में हुआ.
नेहा धूपिया 2002 में मिस इंडिया चुनी गईं.
निकिता आनंद ने 2003 में मिस इंडिया का खिताब जीता.
निकिता आनंद ने इसके बाद वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व किया लेकिन यहां वो सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी.
निकिता आनंद पंजाब के जालंधर की हैं और उनके पिता भारतीय सेना में डॉक्टर हैं.
पामेला चौधरी सिंह (शादी के बाद पामेला ब्राड्स बनीं) फोटोग्राफर हैं. वो 1982 में मिस इंडिया बनीं.
पार्वथी इसके अलावा भी कई सौंदर्य प्रतियोगिता में विजेता बनीं. पार्वथी ने मिस मलयाली 2005, मलयाली मनका 2005, नेवी क्वीन 2006 (कोचिन), मिस सर्व विद्यालय केलवानी मंडल (मुंबई) 2006 और नेवी क्वीन (विजाग) ब्यूटी प्रतियोगिता को अपने नाम किया.
पार्वथी ओमनाकुट्टन नायर 2008 में मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गई. इसके बाद वो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आईं.
परसीस खंबाटा ने भारतीय फिल्मों में हाथ आजमाया लेकिन असफल रहीं फिर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम किया. उन्होंने स्टार ट्रैक जैसे फिल्म में काम किया. परसीस खंबाटा की मौत 1998 में हो गई.
परसीस खंबाटा ने 13 साल की उम्र में मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा. 15 साल के उम्र में वो मिस इंडिया यूनिवर्स (1965) चुनी गईं.
भारत की ओर से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए 1963, 1964, 1965 और 1967 में किसी प्रतियोगी को नहीं भेजा गया.
दिसंबर 2009 में दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में संपन्न हुए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्रियंका चोपड़ा जज के रूप में शामिल हुईं.
प्रियंका चोपडा़ का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ. उनके पिता सेना में थे. उनके पिता पंजाब (बरेली) के रहने वाले हैं जबकि मां जमशेदपुर (झारखंड) की.
कई सुपरहिट फिल्म दे चुकीं प्रियंका चोपड़ा को फिल्म फैशन में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.
प्रियंका चोपड़ा सर्वश्रेष्ठ खलनायिका का फिल्म फेयर पुरस्कार पाने वाली दूसरी महिला बनीं. यह पुरस्कार उन्हें फिल्म ऐतराज के लिए 2004 में दिया गया.
प्रियंका ने इसके बाद अंदाज में काम किया इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया.
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म करियर की शुरुआत 2002 में की. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘द हीरोः लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ थी.
मिस वर्ल्ड बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने एक्टिंग में हाथ आजमाया और एक सफल अभिनेत्री बनीं
फिल्म अभिनेत्री के रूप में विख्यात प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया.
पूर्व मिस इंडिया क्वीनी फैशन शो में रैंप पर चलते हुए.
सयाली भगत ने फिल्मों में अपना कैरियर बनाया.
सयाली भगत 2004 में फेमिना मिस इंडिया चुनी गईं.
सुष्मिता में 18 साल की उम्र में एश्वर्या राय को पछाड़ कर मिस इंडिया का खिताब जीता था. मिस यूनिवर्स बनने के बाद उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाया और काफी नाम कमाया. 2006 में बॉलीवुड में उपलब्धि हासिल करने के लिए उन्हें राजीव गांधी अवार्ड से सम्मानित किया गया.
सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. सुष्मिता को यह गौरव 1994 में हासिल हुआ.
उन्होंने मिस इंडिया बनने के बाद ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘चाकलेट’ के साथ फिल्मी कैरियर की शुरुआत की लेकिन अभी तक उन्हें एक अदद हिट फिल्म की जरूरत है.
तनु श्री दत्ता का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई जमशेदपुर से व स्नातक पुणे यूनिवर्सिटी से किया.
तनु श्री मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और टॉप टेन में आईं.
तनु श्री दत्ता ने 2004 में मिस इंडिया कांटेस्ट जीता.
एमी वासी ने 2003 में मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता. उन्होंने मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व किया और चौथे स्थान पर रहीं.
आगामी मिस अर्थ प्रतियोगिता वियतनाम में होगा. यह मिस अर्थ का दसवां संस्करण होगा. वियतनाम अगले दस सालों तक मिस अर्थ प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा.
फोटोः फेमिना मिस इंडिया अर्थ विजय स्वेथा
युक्ता मुखी ने जंतु विज्ञान की पढ़ाई की है और साथ ही कंप्यूटर में डिप्लोमा भी लिया है. उन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की भी शिक्षा ली है.
1999 में युक्ता मुखी ने मिस वर्ल्ड पर अपना कब्जा जमाया.