फिल्म 'शोले' में 'सांभा' का किरदार निभाने वाले अभिनेता मैकमोहन का निधन हो गया. वो कैंसर से पीड़ित थे. अंधेरी के कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पीटल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
मैकमोहन ने अपना करियर साल 1964 में फिल्म हकीकत से शुरू किया था.
46 साल के करियर में उन्होंने 175 से अधिक फिल्मों में काम किया.
रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' में मैकमोहन ने 'सांभा' का किरदार निभाया था और तब से ही ये नाम लोगों की जुबां पर चढ़ गया.
हालांकि फ़िल्म 'शोले' में सांभा का किरदार बस नाम मात्र था लेकिन वह उन्हें सबसे प्रिय था.
मैकमोहन ने लगभग 200 फ़िल्मों में चरित्र अभिनय किया.
उनकी मश्हूर फ़िल्मों में 'शोले' के अलावा, 'ज़ंजीर', 'मजबूर', 'मेम साहब', 'सुहाना सफ़र', 'कसौटी', 'सलाख़ें'. 'प्रेम रोग', 'डॉन', 'ख़ून पसीना', 'हेरा फेरी', 'जानी दुश्मन', 'काला पत्थर', 'क़र्ज़', 'टक्कर', 'क़ुर्बानी', 'अलीबाबा और 40 चोर', 'लक बाई चांस' शामिल हैं.
46 साल के करियर में उन्होंने 175 से अधिक फिल्मों में काम किया.