कुछ मेहमानों ने भी पार्टी में चार चॉंद लगाए.
सोना मोहपात्रा अपने ब्वॉयफ्रेंड संग आई.
क्या खूब लग रही हैं सोना.
आमिर की पार्टी में आए नामी सितारे.
यश चोपडा के संग आई उनकी पत्नी पामिला.
आमिर की पार्टी में मेहमानों की कोई कमी नहीं थी.
मामा के घर पार्टी हो और इमरान ना आए. ऐसा नहीं हो सकता.
सुन्दरियों ने भी पार्टी में शिरकत.
आमिर खान की पार्टी में पहुंचे सलमान.
सलमान दिखे नई अभिनेत्री जरीन खान संग.
दोनों खान जब दिखे एक साथ.
जरीन की मुस्कान ले गई दिल सभी का.
प्रतिक बब्बर का लुक सबसे जूदा था.
दो बार आस्कर अवार्ड जीत चुके हैं गुस्टावो.
संगीतकार गुस्टावो भी आए.
देशी नहीं विदेशी सितारों का जमावडा भी था आमिर की पार्टी में.
आमिर ने काफी लंबे समय पार्टी का आयोजन किया.
डारेक्टर अनुराग बसु भी पार्टी में दिखाई दिए.
करण जोहर तो बॉलीवुड पार्टियों की जान है.
यश चोपडा की पत्नी संग आमिर की पत्नी करण्ा राव.
अरे भाई मैं भी तो हूं. कुछ इस अंदाज में दिखे अनिल कपूर.
जरीन खान और सलमान के दोस्त.
जब गले मिले दो सुपर स्टार खान.
सैफ अली खान के साथ कुनाल कोहली और आमिर खान.
जब आमिर सैफ से मिले तो बोले आ गले लग जा.
काफी समय दो दोनों के बीत बातचीत होती रही.
आमिर के घर पार्टी थी तो वह क्यों नहीं अपना फोटो खींचवाते.
पार्टी के दौरान आमिर के चहरे पर थी मुस्कान.
करण जौहर संग यूटीवी के चीफ.
डारेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा आमिर के घर आते हुए.
शंकर एहसान भी आए पार्टी में.