हाल ही में अनिल कपूर की दोनों बेटियों सोनम कपूर और रिया कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म आएशा की म्यूजिक लांच पार्टी रखी.
इस म्यूजिक लॉन्च पर रिया और सोनम के अलावा दूसरी नामी बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की जिसमें जावेद अख्तर, अमित त्रिवेदी और लीलेट दुबे जैसे कलाकार शामिल थे.
इस फिल्म का संगीत दिया है अमित त्रिवेदी ने और इस फिल्म में कुल छह गाने हैं.
लेकिन दोनों बहने अपने पिता को ही पार्टी में बुलाना भूल गईं. अनिल कपूर को इस पार्टी के बारे में उनके ड्राइवर ने बताया, तो वह इस इवेंट पर पहुंचे.
आएशा फिल्म में सोनम और रिया दोनों का योगदान है. रिया ने इसे प्रोड्यूस किया है.
सोनम कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
राजश्री ओझा ने इस फिल्म को बनाया है. सोनम के साथ इसमें नज़र आएंगे अभय देओल.
पार्टी में मौजूद बॉलीवुड की नामी हस्तियां.
फिल्म के दूसरे किरदार भी इस पार्टी में मौजूद रही.
कूल अंदाज में पार्टी में आए फिल्म में सोनम के ओपोजिट काम कर रहे अभय देओल.
पार्टी के दौरान वहां मौजूद सभी हस्तियां दिखी मस्ती के मूड में.