नेशनल अवार्ड विजेता अभिनेत्री कंगना रानाउत महत्वाकांक्षी होने के साथ-साथ परिश्रमी भी हैं. कंगना ने बताया कि बॉलीवुड में ऐसी कोई चीज नहीं है, जिसे वह बदलना चाहती हों.
कंगना कहती हैं, 'मैं इस साल कई फिल्में कर रही हूं. फिलहाल मेरी दो नई फिल्में शुरू होने जा रही हैं जिसमें से कए कॉमेडी है और दूसरी लव स्टोरी. कंगना ने बताया कि उन्हें कॉमेडी फिल्मों में काम करना बेहद पसंद है.
अभी तक कंगना ने जिस तरह की फिल्में की हैं उनसे अलग हटकर इस साल लव-स्टोरी और एक्शन दोनों तरह की फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आने जा रही हैं. कंगना को अपनी अपने वाली फिल्म 'वन्स अपौन अ टाइम इन मुंबई' से बहुत उम्मीदें हैं.
कंगना कहती हैं, 'इन दिनों मैं अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना कर रही हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मैं इस दुनिया से बिल्कुल कट सी गई हूं क्योंकि ज्यादातर लोग मुझे स्टार समझते हैं. लेकिन मैं बॉलीवुड की कोई भी चीज बदलना नहीं चाहती. बॉलीवुड में मेरे लिए सभी बहुत अच्छे हैं.
यह पूछने पर कि क्या आपको अपना प्यार मिल गया है, कंगना ने कहा, 'मुझे तो हर जगह प्यार ही प्यार नजर आता है.
कंगना द्वारा प्लास्टिक सर्जरी कराने की चर्चा भी मीडिया में जोरों पर है. कंगना कहती हैं, 'कई लोगों ने मुझे सर्जरी कराने के लिए कहा, लेकिन मैं इसके खिलाफ हूं. मेरे चेहरे और होंठों पर टांके लगे हुए हैं. लेकिन मैं इनसे छुटकारा पाने की कोशिश नहीं कर रही हूं, क्योंकि उनके साथ मेरी कुछ यादें जुड़ी हैं.
कंगना अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हैं. कंगना कहती हैं, 'जब हम नए होते हैं, तो हमें काम चाहिए होता है. कभी-कभी फिल्म मिलना बेहद आसान होता है, आपको स्क्रिप्ट पसंद आती हैं और आप काम करना शुरू कर देते हैं.
कंगना अपने कपड़ों को लेकर खासा सजग रहती हैं. भारत में उनके मनपसंद ड्रेस डिजाइनर हैं रेजा.
बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी कंगना खुद को स्टाइलिश बनाए रखने में भी माहिर हैं. फिल्में हों या फिर कोई पार्टी कंगना हमेशा कपड़ों के बेहतर चुनाव के लिए जानी जाती हैं.
अभिनय तो अभिनय, कंगना निर्देशन में भी हाथ आजमाने का मद्दा रखती हैं. हाल ही में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह आने वाले 4 सालों में वह एक लवस्टोरी का निर्देशन करने जा रही हैं.