स्टार प्लस ने एक बार फिर एकता से हाथ मिला कर नया शो 'तेरे लिये' प्रारंभ करने जा रहा है. तानी और अनुराग की प्रेम कहानी ‘तेरे लिये‘ का प्रसारण ‘सबकी लाड़ली बेबो‘ के स्थान पर 14 जून से रात दस बजे से शुरु होगा.
‘तेरे लिये‘ का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा किया गया है.
बालाजी टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित 'तेरे लिये' तानी और अनुराग की भावनात्मक प्रेमकथा है.
एकता कपूर का कहना है कि प्रेम और संबंध के एक अलग पहलू को चित्रित करती ‘तेरे लिये‘ एक ऐसी प्रेमकथा है, जो पहले कभी नहीं देखी गई.
यह कहानी दो प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग हो जाते हैं, लेकिन प्रेम के अटूट बंधन के कारण फिर से एक हो जाते हैं.
बालाजी टेलीफिल्म्स की प्रबंध निदेशिका एकता कपूर की मानें तो 'तेरे लिये' की कहानी का सार प्यार में निहित है.
इस शो के माध्यम से प्रेम कहानी को एक नये परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है.