कोंकणा सेन शर्मा-रणबीर शौरी
कोंकणा सेन शर्मा और रणबीर शौरी ने 3 सितंबर को शादी की. इन दोनों ने मीडिया को अपनी शादी से दूर रखा और निजि समारोह में एक दूसरे से बंध गए. हालांकि बाद में इनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट के माध्यम से रिलीज की गईं. अब जो खबर आ रही है वो ये है कि कोंकणा सेन गर्भवती हो गई हैं और उनके करवाचौथ का व्रत करने पर संशय बना हुआ है.
आईये उन चर्चित चेहरों पर नजर डालते हैं जो इस साल पहली बार करवाचौथ का व्रत करने वाले हैं.