'तीस मार खां' मार-धाड़ से भरपूर हास्य फिल्म है जो 24 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी.
फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ कैटरीना कैफ ने भी अभिनय किया है.
फिल्म के म्यूजिक लांच के मौके पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेवले स्टेशन पहुंची कैटरीना.
कैटरीना इस मौके पर लाल रंग के लिबाज में बहुत सुंदर लग रही थीं.
इस मौके पर निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से रेलगाड़ी अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुई.
'तीस मार खां' फिल्म के म्यूजिक लांच के मौके पर जाती कैटरीना.
"तीस मार खां" फिल्म के म्यूजिक लांच के लिए जाते अक्ष्य कुमार.
"तीस मार खां" में अक्ष्य और कैटरीना एक बार फिर साथ-साथ दिखेंगे.
"तीस मार खां" फिल्म के म्यूजिक लांच के मौके पर दर्शकों का अभिवादन करते अक्ष्य कुमार.
"तीस मार खां" अक्ष्य और कैटरीना दोनों इसी तरह की ड्रेस में नजर आएंगे.
कई हिट फिल्मे एक साथ करने के बाद "तीस मार खां" में अक्ष्य और कैटरीना की जोड़ी से फराह को काफी उम्मीद है.
संगीतकार विशाल दादलानी और शेखर रविजानी ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया.
पहली बार किसी फिल्म का संगीत इस तरह से जारी किया गया है.
किरदार के अनुरूप पोशाकें पहने अक्षय और कैटरीना ने सभी से मुलाकात की.
इस यात्रा में मनोरंजन का भरपूर ख्याल रखा गया था.
संगीत जारी करने के लिए रेलगाड़ी को इसलिए चुना गया क्योंकि यह फिल्म रेलगाड़ी में हुई चोरी की एक प्रमुख घटना पर आधारित है.
फरहा कहती हैं, "यह हमारे लिए महत्वपूर्ण फिल्म है और मैं कुछ अलग हटकर करना चाहती थी.
इस रेल में अतिथियों के स्वागत के लिए उसमें लाल कालीन भी बिछाया गया था.
रेलगाड़ी को फिल्मी पोस्टोरों से सजाया गया था.
इस कार्यक्रम में फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ भी मौजूद थे.
रेलगाड़ी में केवल मीडिया और इस फिल्म से जुड़े लोग ही सवार हो सकते थे.
मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन से रवाना हुई यह रेलगाड़ी ढाई घंटे बाद लोनावला पहुंची.
फिल्मकार फरहा खान की नई फिल्म 'तीस मार खां' का संगीत चलती विशेष रेलगाड़ी में जारी किया गया.