साल 2010 में कई ऐसी फिल्में आई जिन्हें दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. कुछ फिल्में अपनी पटकथा तो कुछ गानों को लेकर दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़नी में कामियाब हो पाई. ऐसी ही एक फिल्म रही पीपली लाइव.
नत्था और उसके भाई बुधिया की जमीन हडपना, लोन वापस करने के लिए उनके पास पैसे न होना, एक नेता के पास जाना, नेता का उनकी मदद न करना, किसानों को आत्महत्या के लिए उकसाना और उसकी एवज में मुआवजा देना जैसे कहानी के अंश ने दर्शकों के दिलों को किसानों की दूदर्शा के विषय में सोचने के लिए मजबूर किया.
फिल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे' का विषय अलग होते हुए भी काफी मजेदार था.
फिल्म में अजय देवगन और कोंकणा सेन जैसे उम्दा कलाकार होने के बावजूद दर्शकों को सबसे अधिक परेश रावल ने लुभाया.
गांव से आए चाचा जी को वापस गांव भेजने के लिए अजय और कोंकणा द्वारा तमाम तरीकों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया. तीनों कलाकारों का उम्दा अभिनय और अच्छी पटकथा के चलते यह फिल्म इस साल की हिट फिल्मों में अपनी जगह बनाने में सफल हो पाई.
इस फिल्म ने केवल दर्शकों को मनोरंजन ही नहीं किया बल्कि दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है कि क्या मुस्लमान होना गुनाह है.
दिबाकर बैनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' एक ऐसी फिल्म है जो समाज में व्याप्त एमएमस जैसी बुराई को प्रदर्शित करती है.
इस फिल्म में अच्छाई और बुराई या बुराई पर अच्छाई की जीत जैसा कुछ नहीं दिखाया गया, लेकिन आज हमारे आसपास में जो घटित होता है उसका अच्छा चित्रण किया गया है. यही कारण रहा कि इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा.
फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ मुंबई के अंडरवर्ल्ड की पृष्टभूमि पर बनी है. हर बार की तरह इस फिल्म में अजय ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. यह फिल्म सन् 70’ और 80’ के दशक की कहानी है, जब मुंबई की गलियों में अलग-अलग आयु समूह के दो लोगों ने राज करने की ठान ली थी.फिल्म की कहानी के साथ-साथ इस फिल्म के गानों ने भी दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया.
निर्देशक शंकर ने विदेशी तकनीशियनों के सहयोग रोबोट के रूप में भारत की पहली तकनीकी रूप से एडवांस एवं समृद्ध फिल्म बनाई है.
फिल्म 'रोबोट' भारत की सबसे महंगी फिल्म थी. जिसे साउथ में जबरदस्त रिस्पॉंस मिला.
फिल्म 'दबंग' सलमान खान के चुलबुल अंदाज को बखूबी बयां करती है. फिल्म 'दबंग' को दर्शकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. सलमान के प्रशंसकों को उनका चुलबुल पांडे स्टाइल बेहद पंसद आया.
गोलमाल 1 और 2 की ही तरह फिल्म 'गोलमाल 3’ ने भी दर्शकों को खूब हंसाया. गूंगे तुषार का बोलने की कोशिश करना,एक गुस्सैल युवक के रोल में अजय का अभिनय, करीना की दिलकश अदाएं और फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीन्स ने इस फिल्म को इस साल की हिट फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल करवा दिया.
संजय लीला भसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुजारिश’ भी दर्शकों को खूब रास आई.
फिल्म 'गुजारिश' में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी खूबसूरती से एक बार फिर दर्शकों को अपना कायल बना दिया. वहीं क्वाड्रोप्लेजिया नामक बीमारी से पीडित होने के कारण बिस्तर पर अपनी जिंदगी गुजार रहे युवक के रूप में ऋतिक रोशन ने भी उम्दा अभिनय किया.
फिल्म में मर्सी किलिंग के मुद्दे को अच्छे अंदाज से दिखाया गया है.
फिल्म 'गुजारिश' के टाइटल सॉन्ग के अलावा 'सौ ग्राम जिंदगी', 'तेरा जिक्र' और 'जाने किसका ख्वाब' को दर्शकों ने बेहद पसंद किया.
फिल्म 'हाऊसफुल' ने भी इस साल अच्छी कमाई की. इस फिल्म के गाने ‘आई डोंट नो’, ‘पापा जग जाएगा’ और ‘अपनी तो जैसे-तैसे’ पर दर्शक जमकर थिरके.
कॉमेडी फिल्म देखने की चाह रखने वाले दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई.
फिल्म 'आई हेट लव स्टोरी' को युवाओं ने बेहद पसंद किया.
फिल्म के गाने से लेकर इमरान खान और सोनम कपूर का अभिनय भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामियाब हुआ.
निर्देशक ने इस हास्य फिल्म के जरिए भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों को बेनकाब करने की कोशिश की.
अगर आप अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी वाली फिल्म 'खट्टा-मीठा' कॉमेडी का भरपूर डोज है.
अक्षय का अलग अंदाज और दर्शकों को अपनी ओर बांधे रखने के गुण ने फिल्म को हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया.
फिल्म में मलाइका अरोड़ा को आइटम नंबर 'मुन्नी बदनाम हुई' जबरदस्त हिट रहा.
फिल्म की कहानी के साथ-साथ गाने भी दर्शकों की जुबां पर कई दिनों तक सुनाई दिए.
फिल्म 'दबंग' में चुलबुल पांडे का अंदाज और सोनाक्षी का अभिनय सभी दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने में कामियाब रहे.
फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' को दर्शकों ने काफी पसंद किया. एक्शन फिल्म पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह बेहतरीन फिल्म साबित हुई. सत्तर के दशक में मुंबई में शुरू हुए अंडरवर्ल्ड के खौफ और खूनी खेल को मिलन ने कुछ इस अंदाज में बयां किया कि लोगों को एहसास हो गया कि वाकई में सुल्तान मिर्जा जैसा कैरक्टर उनके आंखो के सामने हैं
फिल्म में नसीरुद्दीन शाह,अर्जुन रामपाल, मनोज वाजपेई रणबीर कपूर,नाना पाटेकर और कैटरीना कैफ ने उम्दा अभिनय किया. इस फिल्म की कहानी लगातार घुमाव लेती है. फिल्म में लोकतंत्र का कुरूप चेहरा बेहद वास्तविक ढंग से सामने आता है.
इस साल के शुरूआत में आई पहली ‘माई नेम इज खान’ साल की पहली हिट फिल्म रही. इस फिल्म में धर्म की बात है और पृष्ठभूमि में एक ऐसी घटना है जिसने दुनिया को हिला कर रख दिया है.