बॉलीवुड और वास्तविक जिंदगी की जोड़ी हरमन बावेजा और प्रियंका चोपड़ा के बीच तीन साल पुराना रिश्ता आखिरकार टूट गया.
वैसे देखा जाए तो प्रियंका ने कभी माना ही नहीं कि हरमन उनके बायफ्रेंड हैं.
शाहिद को प्रियंका और रणबीर की बढ़ती नजदीकियां कतई रास नहीं आईं.
दीपिका और रणबीर के ब्रेकअप के पीछे रणबीर की मां नीतू को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जो दीपिका को पसंद नहीं करती थी.
दरअसल दीपिका रणबीर को लेकर खुद ज्यादा ही असुरक्षित रहती थीं. रणबीर सभी के साथ बेहद प्यार से पेश आते हैं. इसी वजह से दीपिका को हर वक्त रणबीर को खोने का डर सताता रहता था.
अपनी रिलेशनशिप के आखिरी दिनों इस कपल के बीच रणबीर को लेकर काफी झगड़ा हुआ था.
शाहिद और करीना के अगल होने से वे लोग हिल गए हैं, जो यह मानते थे कि वे दोनों आइडल लवर्स थे और उनके रिलेशनशिप में कोई प्रॉब्लम नहीं थी.
हमारे सूत्रों का कहना है कि पहले तो प्रीति को लगा कि नेस मजाक कर रहे हैं लेकिन वह सीरियस थे.
नेस वाडिया प्रीति से साल के आखिर तक शादी करना चाहते थे. प्रीति भी तैयार थीं लेकिन तभी नेस ने प्रीति के सामने शादी के बाद फिल्में न करने की शर्त रखी.
प्रीटी ने आखिर अपने दिल के दर्द को यह कहते हुए हल्का किया कि वो और नेस सिर्फ बिज़नस पार्टनर हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं.
दोनों के बीच पिछले कुछ समय से हो रहे झगड़ों और एक-दूसरे को वक्त न दे पाने के कारण ही इन्हें अलग होने का यह फैसला लेना पड़ा.
शाहिद की मानें, तो वह अब वही करते हैं, जो उन्हें पसंद आता है. उन्हें किसी को खुश करने के लिए जबर्दस्ती कुछ नहीं करना पड़ता.
शाहिद की मानें, तो करीना वही करना चाहती थीं, जो उन्हें पसंद हो, शाहिद की इच्छाएं और पसंद-नापसंद से उन्हें कोई मतलब नहीं होता था.
दीपिका रणबीर को लेकर इतनी इनसिक्योर थीं कि एक बार तो वह उन्हें देखने गोवा भी जा पहुंचीं.
दरअसल दीपिका के किसी दोस्त ने उनसे रणबीर और कटरीना की बढ़ती नजदीकियों के बारे में बता दिया. बस फिर क्या था दीपिका पहुंच गईं गोवा.
शाहिद और प्रियंका के करीबी सूत्रों के बीच ब्रेकअप की वजह रणबीर कपूर थे.
दीपिका ने एक बार फिर रणबीर को चेक करने की कोशिश की और भोपाल जा पहुंची जहां पर वह कैट के साथ फिल्म राजनीति की शूटिंग कर रहे थे.
प्रियंका ने जिस तरीके से हरमन के साथ समय बिताया वो कुछ और ही कहानी बयां करता है.
एक शो में शाहिद ने जिस ढंग से करीना के इस नेचर की बात की है, वह यह दिखाने के लिए पर्याप्त है कि शाहिद डॉमिनेटिंग करीना से परेशान रहे होंगे.
दरअसल, अब शाहिद कपूर का कहना है कि करीना काफी डॉमिनेटिंग नेचर की हैं.
प्रियंका और हरमन के नजदीकी लोगों का कहना है कि उन दोनों के बीच कभी अफेयर था ही नहीं.
लेकिन प्रियंका एक बार फिर से हरमन के करीब हैं. यही नहीं प्रियंका सरेआम यह भी कह चुकी हैं कि उनके और हरमन के बीच कभी ब्रेकअप हुआ ही नहीं.
क्या आपको मालूम है दीपिका और रणबीर के ब्रेकअप के पीछे क्या वजह है. आप सोच रहे होंगे कि इसके पीछे कटरीना का हाथ है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा के ब्रेकअप की खास वजह प्रियंका की बढ़ती सफलता और हरमन की फ्लॉप फिल्मों को माना गया था.
हरमन बावेजा और प्रियंका चोपडा के बीच भी प्यार ज्यादा दिन नहीं चला.
प्रिटी ने नेस के साथ मिलकर एक क्रिकेट टीम भी खरीदी थी वहीँ माना जा रहा था कि यह दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं.
बॉलीवुड की सबसे चार्मिंग अभिनेत्री प्रिटी ज़िंटा और व्यवसायी नेस वाडिया का रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों के रास्ते जल्द ही जुदा हो गए.
शाहिद और करीना के बीच ब्रेकअप की वजह आमतौर पर सैफ अली खान पर करीना के दिल आ जाने को माना जाता है.