scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

राखी को KISS करके विवादों में आए थे मीका, इस वजह से जा चुके हैं जेल

राखी को KISS करके विवादों में आए थे मीका, इस वजह से जा चुके हैं जेल
  • 1/8
सावन में लग गई आग जैसे हिट गाने से बॅालीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले पॅाप स्टार मीका सिंह को तो आप जानते ही होंगे. कहना गलत नहीं होगा कि मीका का जादू अब पूरे भारत में छाया हुआ है. इनके हर गाने में इतनी मस्ती होती है कि आप अपना पैर थिरकाए बिना नहीं रह सकते. पर जितने बड़े ये सिंगर हैं उतने ही बड़े ये कॅान्ट्रोवर्शियल स्टार भी हैं. तो आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ कॅान्ट्रोवर्शियल केसिज...

 

राखी को KISS करके विवादों में आए थे मीका, इस वजह से जा चुके हैं जेल
  • 2/8

 मीका हमेशा से थोड़े रंगीन मिजाज रहे हैं और इनके इसी मिजाज ने इन्हें पुलिस केस में फंसा दिया. 2007 में मीका ने अपने जन्मदिन पर राखी सावंत के साथ जबरदस्ती लिपलॅाक कर डाला. उनका ये किस उन्हें इतना भारी पड़ा कि बात पुलिस तक पहुंच गई. साथ ही हर न्यूज चैनल पर इस मामले को काफी दिनों तक उछाला गया.

 

राखी को KISS करके विवादों में आए थे मीका, इस वजह से जा चुके हैं जेल
  • 3/8

2015 में एक लाइव इवेंट के दौरान मीका ने गुस्से में आकर एक डॅाक्टर को थप्पड़ मार दिया. दअरसल मीका मुबंई में एक लाइव कॅान्सर्ट कर रहे थे जिस बीच एक डॅाक्टर जबरदस्ती फीमेल क्राउड में जाकर नाचने लगा. ये देखकर हमारे मीका जी भड़क गए और उस डॅाक्टर को जोरदार थप्पड़ जड़ डाला.

 

Advertisement
राखी को KISS करके विवादों में आए थे मीका, इस वजह से जा चुके हैं जेल
  • 4/8

मीका के खिलाफ 2014 में हिट एंड रन केस दर्ज हो चुका है. खबर थी कि मीका ने अपनी गाड़ी से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी जिसमें ड्राइवर सहित कई पेसैंजर्स घायल भी हुए थे. जब इस सिलसिले में मीका सिंह का बयान लिया गया तब उन्होंने बताया कि वो उस वक्त गाड़ी में पीछे बैठे थे ना कि गाड़ी चला रहे थे.

 

राखी को KISS करके विवादों में आए थे मीका, इस वजह से जा चुके हैं जेल
  • 5/8

'कॅामेडी नाइट्स विद कपिल' की शूटिंग के बाद  मीका ने बिपाशा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके गाल पर एक लिपस्टिक मार्क था. उसमें उन्होंने ये केप्शन डाला कि ये किस बिपाशा ने उन्हें किया है. पर जब बात बढ़ गई तब मीका ने साफ किया कि दअरसल वो किस कपिल की दादी ने उन्हें किया था.

 

राखी को KISS करके विवादों में आए थे मीका, इस वजह से जा चुके हैं जेल
  • 6/8

मीका पर कस्टम चोरी का आरोप लग चुका है. दअरसल मीका जब बैंकाक से मुबंई आ रहे थे तब मुबंई पुलिस ने तय सीमा से ज्यादा की विदेशी मुद्रा लाने के जुर्म में मीका को गिरफ्तार कर लिया था. हांलाकि बाद में उनकी जमानत हो गई थी.

 

राखी को KISS करके विवादों में आए थे मीका, इस वजह से जा चुके हैं जेल
  • 7/8
बता दें कि मीका, दलेर मेंहदी के छोटे भाई हैं. शुरुआत में मीका, दलेर के ही म्यूजिक बैंड में बतौर एक गिटारिस्ट काम किया करते थे. बाद में जब उन्होंने खुद गाने की ठानी तब उन्हें अपने भाई की वजह से मौके तो कई मिले पर किसी ने उनकी आवाज को नहीं सराहा. 2008 की एल्बम सावन में लग गई आग से उनके करियर को पहचान मिली और आज वो भारत के पॅापुलर पॅाप सिंगर की लिस्ट में शामिल हैं.

 

राखी को KISS करके विवादों में आए थे मीका, इस वजह से जा चुके हैं जेल
  • 8/8
मीका का रियल नाम अमरीक सिंह है. कहा जाता है कि 'मीका' नाम उन्होंने फिल्मी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद रखा. मीका के अनुसार ये नाम उनके लिए काफी लक्की भी साबित हुआ.

 

Advertisement
Advertisement