बता दें कि मीका, दलेर मेंहदी के छोटे भाई हैं. शुरुआत में मीका, दलेर के ही म्यूजिक बैंड में बतौर एक गिटारिस्ट काम किया करते थे. बाद में जब उन्होंने खुद गाने की ठानी तब उन्हें अपने भाई की वजह से मौके तो कई मिले पर किसी ने उनकी आवाज को नहीं सराहा. 2008 की एल्बम सावन में लग गई आग से उनके करियर को पहचान मिली और आज वो भारत के पॅापुलर पॅाप सिंगर की लिस्ट में शामिल हैं.