scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Real life में पहचान में नहीं आते हप्पू सिंह, इतनी है एक दिन की फीस

Real life में पहचान में नहीं आते हप्पू सिंह, इतनी है एक दिन की फीस
  • 1/7
टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं के किरदार हप्पू सिंह को खूब पसंद किया जाता है. हप्पू सिंह अपने डायलॉग्स को लेकर दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं.
Real life में पहचान में नहीं आते हप्पू सिंह, इतनी है एक दिन की फीस
  • 2/7
जो क्या हो गो दद्दा, तुम तो भोत बड़ी चिरांद हो यार जैसे डायलॉग्स के लिए हप्पू सिंह फेमस हो गए हैं.
Real life में पहचान में नहीं आते हप्पू सिंह, इतनी है एक दिन की फीस
  • 3/7
हप्पू सिंह का असली नाम योगेश त्रि‍पाठी है. योगेश झांसी के रहने वाले हैं. हप्पू सिंह के किरदार में वह यूपी की बोली में डायलॉग बोलते नजर आते हैं.
Advertisement
Real life में पहचान में नहीं आते हप्पू सिंह, इतनी है एक दिन की फीस
  • 4/7
योगेश त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में ये कहा भी था कि यूपी के लोग उनके इस किरदार को बेहद पसंद कर रहे हैं यहां तक कि लोग उन्हें फोन पर ये कहकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं कि उन्होंने बुंदेलखंडी, मथुरा की ब्रज भाषा को फेमस कर दिया है.
Real life में पहचान में नहीं आते हप्पू सिंह, इतनी है एक दिन की फीस
  • 5/7
भाबी जी घर पर हैं सीरियल के लिए उनको महीने में 20 से 25 दिन शूट करना पड़ता है और खबरों के मुताबिक, उन्हें एक दिन की शूटिंग के 15 से 20 हजार रुपये मिलते हैं.
Real life में पहचान में नहीं आते हप्पू सिंह, इतनी है एक दिन की फीस
  • 6/7
 योगेश त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग के शुरुआती दौर के बारे में बताया है कि वह पहले मुंबई जब एक्टिंग में हाथ आजमाने आए तो घबरा गए थे. 4 दोस्तों के साथ 4 दिन तक रेलवे स्टेशन पर सोने के बाद उन्होंने मुंबई से लौटने का मन बना लिया. लखनऊ लौट कर उन्होंने थि‍एटर में हाथ आजमाया और फिर मुंबई में एक बार फिर किस्मत आजमाने पहुंच गए. काफी स्ट्रग्ल के बाद आखि‍रकार योगेश को सीरियल FIR में काम मिला और इसके बाद हप्पू ने मुड़कर पीछे नहीं देखा.
Real life में पहचान में नहीं आते हप्पू सिंह, इतनी है एक दिन की फीस
  • 7/7
योगेश त्रिपाठी ने मैथ्स में BSc की है और उनके परिवार के अधि‍कतर सदस्य टीचिंग प्रफेशन में हैं.
Advertisement
Advertisement