नित्या मेहरा की अगली रोमांटिक फिल्म 'बार बार देखो' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग की रैप अप पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ की कूल कैमिस्ट्री ने सबका ध्यान आकर्षित किया.
फिल्म 'बार बार देखो' के रिलीज हुए पोस्टर्स देखने के बाद फैन्स कटरीना और सिद्धार्थ की नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के इंतजार में हैं.
फिल्म 'बार बार देखो' के जरिए बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहीं डायरेक्टर नित्या मेहरा संग शानदार पोज देते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा.
'बार बार देखो' के रैप अप बैश पर बोस्को मार्टिस, रितेश सिधवानी, करण जौहर, नित्या मेहरा, कटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फरहना अख्तर.
'बार बार देखो' का प्रोडक्शन फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन बैनर 'एक्सल एंटरटेनमेंट' के तले हुआ है. इसके अलावा करण जोहर इस
फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
हाल ही में फिल्म 'फैन' में नजर आईं एक्ट्रेस सयानी गुप्ता फिल्म बार बार देखो में भी अहम किरदार में नजर आएंगी.
हाल ही में एक्टर डायरेक्टर पति फरहान अख्तर से अलग हुईं अधूना भबानी भी इस रैप अप बैश का हिस्सा बनी.