बॉलीवुड में बतौर आइटम गर्ल कदम रखने वाली मॉडल मुमैत खान का नाम हाल ही में ड्रग रैकेट मामले में फंसा है. सलमान खान और संजय दत्त जैसे टॉप बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुकी मुमैत खान को बॉलीवुड में काम करते लगभग 16 साल का समय हो गया है. SIT ने उनके साथ करीब 11 लोगों को समन भेजा है. मुमैत को एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 67 के तहत समन भेजा गया है.
मुमैत 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे बिग बॉस के तेलुगू वर्जन में नजर आने
वाली थीं, लेकिन अब उन्हें पूछताछ के लिए हैदराबाद जाना होगा.
बता दें कि मुमैत पिछले 16 सालों से बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं. मुमैत का लुक पहले से काफी बदल चुका है.
मुमैथ के अलावा एक्ट्रेस चार्मी कौर, रवि तेजा, नवदीप, तरुण, सुब्बुराज, नंदू और सिनेमेटाग्राफर श्याम के नायडू व आर्ट डायरेक्टर चिन्ना को भी समन भेजा गया है.
मुमैथ साउथ में काफी फेमस हैं. मुमैथ ने करीब 15 हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है.
मुमैथ, सलमान खान की फिल्म 'लकी' स्नेहा उलाल की क्लासमेट के रोल में नजर आई थीं तो वहीं संजय दत्त की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में आइटम सॉन्ग 'देख ले' में मुमैत का अंदाज आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है.
मुंबई में जन्मीं मुमैथ का परिवार पाकिस्तान से है. वो पाकिस्तान छोड़कर मुंबई में आकर रहने लगे थे. मुमैथ की चार बहनें हैं जिसमें से उनकी बड़ी बहन जॉबिन भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं.
मुमैत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'कांटे' के एक आइटम सॉन्ग से की थी. मुमैथ ने करीब 120 से ज्यादा हिट आइटम नंबर दिए हैं.
सिर्फ 750 रुपये की फीस से अपने काम की शुरुआत करने वाली मुमैत अब इतनी पॉपुलर हो गईं कि वह 5 मिनट के गाने के लिए 30 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से लेकर अबतक मुमैत का लुक काफी बदल गया है.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली मुमैत ने हाल ही में एक इवेंट कंपनी की शुरुआत की है.