बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जल्द ही उनकी कमबैक फिल्म भूमि के दमदार रोल प्ले करते नजर आएंगे. देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो चुका है लेकिन मुंबई में बप्पा के आगमन को काफी जोर शोर से मनाया जाता है. इस मौके पर संजय भी वाइफ मान्यता के साथ के पंडाल में भगवान की पूजा-आरती करते दिखे.
संजय मुंबई के लोखंडवाला के एक गणपति पंडाल में दिखे और इस मौके पर उनकी पत्नी मान्यता भी उनके साथ थीं.
दोनों ने मैंचिंग कलर के कपड़े पहने थे जहां मान्यता साड़ी में नजर आईं तो वहीं संजय ने कुर्ता पायजामा कैरी किया.
दोनों बहुत ही श्रद्धा और भक्ति भाव से गणपति बप्पा की आरती करते नजर आए.
बता दें कि भूमि फिल्म के ट्रेलर के शुरुआत में ही संजय दत्त को गणेश आरती गाते सुना
जा सकता है. इस फिल्म के डायरेक्टर उमंग ने गणेश आरती को रिकॉर्ड करने को
लेकर कहा कि, असम में फिल्म का
से शुरुआती सीन है और यही सीन आप ट्रेलर में भी देखते हैं, इसलिए जब यह
विचार आया कि हमें आरती रिकॉर्ड करनी चाहिए, तो हम सबने फौरन कहा 'हां.'
उमंग बोले, 'मुझे लगता है कि लोग इस आरती को कई सालों तक
सुनेंगे. यह बड़ी हिट बनने जा रही है.'
रील से लेकर रियल लाइफ तक संजय बप्पा की पूजा पूरे श्रद्धाभाव से करते नजर आ रहे हैं.
संजय का कहना है कि वह अपने घर पर गणेश चतुर्थी मनाते हैं, इसलिए वह गणेश आरती गाने का मौका मिलने पर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं.
फिल्म 'भूमि' बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म है. एक्ट्रेस अदिति राव
हैदरी फिल्म में संजय की बेटी की भूमिका में नजर आ रही हैं.
जेल रिहा होने
के बाद की संजय दत्त की ये कमबैक फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म का ट्रेलर पहले से ही हिट है जिसे देखने के बाद दर्शक फिल्म के
रिलीज होने का इंतजार
कर रहे हैं.
PHOTOS: YOGEN SHAH