टीवी ओर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शिवाजी साटम यानी सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन आज 67 साल के हो गए है. साटम ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है.
21 अप्रैल 1950 को जन्में एक्टर शिवाजी साटम केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स करने के बाद बैंक में कैशियर की नौकरी करने लगे.
टीवी शो 'सीआईडी' बीते 21 जनवरी को 19 साल पूरे कर चुका है. यह शो सबसे ज्यादा लंबे समय तक प्रसारित होने वाला पहला शो बना है. एसीपी के किरदार में एक ही कलाकार की भी यह सबसे लंबी पारी है.
'सीआईडी’ के खाते में कई बातें पहली बार हैं. यह टीवी पर पहला फिक्शन आधारित
पुलिस-जासूसी शो है. सबसे लंबा चलने वाला शो है और बगैर किसी कट के 111
मिनट का सबसे लंबा शॉट भी इसके नाम है, जिसके लिए धारावाहिक का नाम गिनीज
बुक में दर्ज हो चुका है. खास बात ये है कि शिवाजी इसका हिस्सा हैं.
शिवाजी साटम की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि हाल ही में उनकी झूठी मौत की खबर उड़ने पर लोगों ने पूरा इंटरनेट खंगाल डाला था और वो सबसे ज्यादा सर्च किए लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
बॉलीवुड फिल्मों में 'वास्तव', 'गुलाम-ए-मुस्तफा', 'नायक' जैसी फिल्मों में
नजर आए शिवाजी साटम ने अपने अभिनय का लोहा यहां भी मनवाया. मराठी में उन्होंने 'उत्तरायण' जैसी शानदार फिल्में दी हैं.
साटम
को सबसे अधिक पॉपुलैरिटी टीवी शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन के किरदार से मिली.