बॉलीवुड के देओल खानदान से एक और एक्टर जल्द ही फिल्मों में एंट्री करने जा रहा है. ये कोई और नहीं सनी देओल के बेटे करण देओल के बॉलीवुड डेब्यू की बात हो रही है. पहले खबरें आ रही थीं करण को यशराज बैनर लॉन्च करेगा. लेकिन अब सनी ने खुलासा कर दिया है कि बेटे को विजेता फिल्म्स लॉन्च करेगी. इसी के साथ सनी ने अपने साथ 25 साल पहले धोखे के बारे में भी बताया.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब सनी से बेटे के लॉन्च के बारे में पूछा गया तो सनी का कहना था कि मेरे बेटे को विजेता फिल्म्स की लॉन्च करेगा. विजेता ने मुझे बेताब से लॉन्च किया, बॉबी को बरसात से और अभय को सोचा ना था से.
सनी का कहना था कि विजेता फिल्म्स से बेहतर लॉन्च हम तीनों भाईयों को मिल सकता था क्या. अगर कोई और भी करण को लॉन्च करता तो वह विजेता फिल्म्स का प्रोड्यूसर होता.
बता दें कि वैसे भी यशराज फिल्म्स, राज कपूर के नाती को लॉन्च करने में व्यस्त है तो वहीं धर्मा प्रोडक्शन्स फिलहाल शाहरुख, सैफ अली, श्रीदेवी के बच्चों को लॉन्च करने में व्यस्त है. ऐसे में करण देओल का लॉन्च सनी देओल ही बेस्ट कर पाएंगे.
अपने एक हालिया इंटरव्यू में सनी ने अपने और यशराज बैनर के बीच के तनाव पर बात करते हुए कहा था कि 25 साल पहले जब उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई गई थी तो ऐसा लगा था कि जैसे फिल्म के हीरो वो हैं. फिल्म की शूटिंग भी ऐसे ही की गई लेकिन पैकअप आते-आते फिल्म बदल गई और जब फिल्म एडिट होकर आई तो उसमें सनी देओल नाम भर के लिए थे और पूरी फिल्म शाहरूख खान की थी.
अब ऐसे में तो सनी का भरोसा यशराज बैनर से तो उठाना ही था. सनी का कहना था कि यशराज के साथ करण का डेब्यू कभी होना ही नहीं था. ये सब अफवाहें थीं.
करण देओल पल पल दिल के पास नाम की फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं.