scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BLACK BIKINI में करिश्मा ने पोस्ट की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

BLACK BIKINI में करिश्मा ने पोस्ट की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनो यूरोप में हॉली डे मना रही हैं और वहां से वह लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटोज पोस्ट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लैक बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर खूब वासरल हो रही है.
BLACK BIKINI में करिश्मा ने पोस्ट की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
  • 2/7
फिटनेस फ्रीक करि‍श्मा पिछले दिनों लंदन में मस्ती करती नजर आई थीं.
BLACK BIKINI में करिश्मा ने पोस्ट की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
  • 3/7
खबरें हैं कि करिश्मा कपूर जल्द ही दुल्हनिया बनने वाली हैं . करिश्मा के बायफ्रेंड संदीप जल्द ही करिश्मा को शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं.
Advertisement
BLACK BIKINI में करिश्मा ने पोस्ट की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
  • 4/7
संदीप और करिश्मा काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पहले तो ये दोनों अपने रिलेशन को मीडिया से छुपाते थे लेकिन कुछ वक्त से ये लव बर्ड्स हर जगह साथ दिखाई दे रहे हैं. सुनने में आया है कि कपूर फैमिली में भी संदीप को काफी पसंद किया जाता है. जब भी कोई फैमिली गैदरिंग होती है, करिश्मा के साथ संदीप हमेशा वहां मौजूद रहते हैं.
BLACK BIKINI में करिश्मा ने पोस्ट की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
  • 5/7
सूत्रों से पता चला है कि इन दिनों संदीप अपने पहली पत्नी से तलाक ले रहे हैं. मामला अभी कोर्ट में है और केस की अगली सुनवाई 19 जुलाई को है. उम्मीद है कि इसके बाद उनका तलाक कंफर्म हो जाएगा.
BLACK BIKINI में करिश्मा ने पोस्ट की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
  • 6/7
ये भी खबर है कि संदीप जल्द ही करिश्मा को जुहू में एक 3 बेडरूम का फ्लैट गिफ्ट करने वाले हैं. इससे पहले भी करिश्मा और संदीप ने जुहू में फ्लैट लेने की बात कही थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोनों जल्द ही साथ रहने की प्लानिंग कर रहे हैं.
BLACK BIKINI में करिश्मा ने पोस्ट की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
  • 7/7
करिश्मा और संदीप की लव स्टोरी एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी से शुरू हुई थी. पहली मुलाकात के बाद वे अक्सर मिलने लगे और एक दूसरे से प्यार कर बैठे. बता दें संदीप तोशनीवाल एक टॉप फार्मा कंपनी के CEO हैं. अब फ्यूचर में क्या होगा, इसका तो पता नहीं लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि दोनों को उनकी जिंदगी की खुश‍ियां जल्द मिलें.
Advertisement
Advertisement