scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सर्जरी में खराब हुआ इस एक्ट्रेस का चेहरा, सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर हैं चर्चा में

सर्जरी में खराब हुआ इस एक्ट्रेस का चेहरा, सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर हैं चर्चा में
  • 1/8
बॉलीवुड में कुछ ही फिल्मों में नजर एक्ट्रेस कोएना मित्रा अपनी Nose job को लेकर ज्यादा चर्चा में रही थीं. पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर रहीं कोएना एक बार फिर से खबरों में हैं लेकिन वजह आपको हैरान कर देगी.
सर्जरी में खराब हुआ इस एक्ट्रेस का चेहरा, सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर हैं चर्चा में
  • 2/8
खबर ये है कि एक अनजान शख्स कोएना को लगातार फोन करके परेशान कर रहा है. 26 जुलाई को कोएना मित्रा के उस शख्स ने फोन करके पैसों के बदले वन नाइट स्टेंड की बात की. 
सर्जरी में खराब हुआ इस एक्ट्रेस का चेहरा, सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर हैं चर्चा में
  • 3/8
कोएना ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है. कोएना के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में वो शख्स 40- से 50 बार उन्हें कॉल करके परेशान कर चुका है. 
Advertisement
सर्जरी में खराब हुआ इस एक्ट्रेस का चेहरा, सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर हैं चर्चा में
  • 4/8
अब पुलिस ने ये मामला साइबर सेल को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है.
सर्जरी में खराब हुआ इस एक्ट्रेस का चेहरा, सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर हैं चर्चा में
  • 5/8
पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत ये मामला दर्ज किया है. बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा हो.
सर्जरी में खराब हुआ इस एक्ट्रेस का चेहरा, सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर हैं चर्चा में
  • 6/8
पि‍छले दिनों दिशा पटानी जब दिल्ली आई थीं तो एक क्रेजी फैन भी उनके पीछे लग गया था. दिशा का पीछा करते-करते वह उनके होटल तक पहुंच गया था.
सर्जरी में खराब हुआ इस एक्ट्रेस का चेहरा, सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर हैं चर्चा में
  • 7/8
बता दें कि कोएना ने नोज जॉब और लिप जॉब सर्जरी करवाई थी लेकिन इस सर्जरी का उल्टा असर उनके चेहरे पर हुआ. जिसके बाद उनका चेहरा काफी खराब हो गया था और कोएना बॉलीवुड से दूर हो गई थीं.
सर्जरी में खराब हुआ इस एक्ट्रेस का चेहरा, सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर हैं चर्चा में
  • 8/8
कोएना 'मुसाफिर', 'एक खिलाड़ी एक हसीना', 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement