एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो ‘कुसुम’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस नौशीन सरदार
अली अब एक बार फिर से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. साल 2001 से 2005 के बीच
टीवी पर ऑनएयर हुए इस सीरियल में नौशीन ने कुसुम का रोल प्ले किया था.
नौशीन ने जब टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब उनकी उम्र महज 18 साल थी.
नौशीन एंड टीवी के शो गंगा में भी नजर आई थीं.
आइए देखें, पिछले 17 में कितनी बदल गईं टीवी की प्यारी बहू कुसुम...
साल 2001 से अब तक बीते 17 सालों में नौशीन का चेहेरा-मोहरा काफी बदल गया है और उन्हें देखकर लगता है कि उन्होंने सर्जरी ट्रेंड को ट्राई किया है.
लेकिन नौशीन के चेंज लुक के बारे में उनका कहना है कि 2003 में उनका एक्सीडेंट हुआ था और उसमें उनके स्कल और कॉलर बोन में फ्रैक्चर हो गया था. इसी के साथ उनकी नाक पर भी चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई और यही
वजह है कि उनके लुक में बदलाव आया.
ऑनस्क्रीन मैच्योर रोल करने वाली नौशीन ऑफस्क्रीन इसके बिल्कुल
अपोजिट हैं. इस बात पर नौशीन का कहना है कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मैं अब तक मैच्योर
नहीं हूं. अब भी जब लाइफ की रियलिटी को समझने की बात आती है तो मैं एक
बच्ची ही हूं.
नौशीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने नए-नए लुक की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.
नौशीन कलर्स टीवी के शो 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' में नजर आएंगी. इस शो के प्रोमोज रिलीज हो चुके हैं.
इस टीवी शो में नौशीन लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी और उनके साथ इस शो में बॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी होंगी.
नौशीन अली सरदार का कहना है कि वह नेगेटिव रोल नहीं करना चाहती हैं क्योंकि वह अपनी लाइफ से नकारात्मकता को दूर रखना चाहती हैं.
टेलीविजन धारावाहिक ‘कुसुम’ में हितेन तेजवानी के साथ काम कर चुकीं
अभिनेत्री नौशीन सरदार अली ने पूरे 10 साल बाद धारावाहिक ‘गंगा’ में उनके
साथ काम किया.
छोटे पर्दे पर आदर्श ‘बहू’ का किरदार निभाने के बाद नौशीन ने ‘बिंद बनूंगा
घोड़ी चढूंगा’ और ‘द एडवेंचर्स ऑफ हातिमस क्वीन रुडा’ जैसे धारावाहिकों में
अभिनय किया.