scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस क्रिकेटर से होने वाली थी रिया की शादी, सलमान रूश्दी से भी रहा चुका है रिश्ता

इस क्रिकेटर से होने वाली थी रिया की शादी, सलमान रूश्दी से भी रहा चुका है रिश्ता
  • 1/10
मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती रिया सेन शादी करने जा रही हैं. वे अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी कर रही हैं. दोनों लंबे समय से रिलेशन में हैं. रिया इस महीने के अंत में शादी कर सकती हैं. आपको बता दें कि इससे पहले रिया कई फेमस सेलिब्रेटीज को डेट कर चुकी हैं.

रिया सेन ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. इसी दौरान उनका और जॉन अब्राहम का प्यार परवान चढ़ा लेकिन बाद में ये दोनों अलग हो गए. 
इस क्रिकेटर से होने वाली थी रिया की शादी, सलमान रूश्दी से भी रहा चुका है रिश्ता
  • 2/10
2007 में बिग बॉस-4 में शिरकत कर चुके अश्मित पटेल और रिया सेन का इंटरनेट पर एमएमएस वायरल हुआ था. यह वीडियो एक होटल के कमरे में शूट किया गया था. 90 सेकेंड के इस वीडियो में इस जोड़े को संदिग्ध अवस्था में पाया गया था. हालांकि दोनों ने इसे फर्जी बताया था. बता दें कि इन दोनों के बीच अफेयर की खबर चर्चा में थी. वासु भगनानी की फिल्म सिलसिले के दौरान ये दोनों करीब आए थे.
इस क्रिकेटर से होने वाली थी रिया की शादी, सलमान रूश्दी से भी रहा चुका है रिश्ता
  • 3/10
अस्मि‍त से अलग होने के बाद 2008 में रिया की मुलाकात मशहूर राइटर सलमान रूश्दी से मुंबई में हुई. दोनों पेज 3 की एक पार्टी में मिले थे. सलमान ने रिया को न्यूयार्क आने को भी कहा था और रियो ने उन पर आरोप लगाया था कि वह उनके साथ क्लोज होने की कोशि‍श कर रहे थे. खैर सलमान ने रिया के आरोपों को खारिज कर दि‍या था. खबरें यहां तक थीं कि वह रिया से शादी करना चाहते थे.
Advertisement
इस क्रिकेटर से होने वाली थी रिया की शादी, सलमान रूश्दी से भी रहा चुका है रिश्ता
  • 4/10
इसके बाद रिया क्रिकेटर युवराज सिंह के करीब आईं. लेकिन दोनों का रिश्ता दो महीने भी नहीं चला.
इस क्रिकेटर से होने वाली थी रिया की शादी, सलमान रूश्दी से भी रहा चुका है रिश्ता
  • 5/10
युवराज से अलग होने के बाद क्रिकेटर श्रीसंत और रिया सेन का अफेयर शुरू हुआ. खबरों की मानें तो दोनों शादी करने वाले थे लेकिन फिर श्रीसंत का करियर फिक्सिंग की भेंट चढ़ गया और ये दोनों अलग  हो गए.
इस क्रिकेटर से होने वाली थी रिया की शादी, सलमान रूश्दी से भी रहा चुका है रिश्ता
  • 6/10
इंडियन आइडल फेम राहुल वैद्या और रिया के प्यार की खबरें भी बी टाउन का हिस्सा बनी लेकिन रिया के बाकी रिश्तों की तरह ही ये भी लंबे समय तक टिक नहीं पाया.
इस क्रिकेटर से होने वाली थी रिया की शादी, सलमान रूश्दी से भी रहा चुका है रिश्ता
  • 7/10
अब फाइनली अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी कर रही हैं.
इस क्रिकेटर से होने वाली थी रिया की शादी, सलमान रूश्दी से भी रहा चुका है रिश्ता
  • 8/10
रिया अक्सर इंस्टग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इस क्रिकेटर से होने वाली थी रिया की शादी, सलमान रूश्दी से भी रहा चुका है रिश्ता
  • 9/10
रिया कोलकता की रहने वाली हैं. वह एक्टिंग के साथ-साथ एक अच्छी मॉडल भी हैं. उन्होंने 2001 में फिल्म स्टाइल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें वे शरमन जोशी और साहिल खान के साथ नजर आई थीं. इसके बाद रिया कयामत और झंकार बीट्स में भी नजर आईं. इसके अलावा वे बंगाली और दक्ष‍िण भारतीय फिल्मों में भी एक्ट‍िंग कर चुकी हैं.
Advertisement
इस क्रिकेटर से होने वाली थी रिया की शादी, सलमान रूश्दी से भी रहा चुका है रिश्ता
  • 10/10

हाल ही में वे एक शॉर्ट फिल्म में नजर आईं, इसमें उन्होंने एक लेस्ब‍ियन लवर का किरदार निभाया है. जल्द रिया एकता कपूर की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की माने तो रिया 'बिग बॉस सीजन 11' में दिखाई दे सकती हैं. रिया 35 साल की हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती को देखकर शायद ही कोई अंदाजा लगा पाए कि उनकी उम्र इतनी है.

Advertisement
Advertisement