scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रिसेप्शन में ट्रेडिशनल से ग्लैमरस रहा रिया सेन का लुक, PHOTOS वायरल

रिसेप्शन में ट्रेडिशनल से ग्लैमरस रहा रिया सेन का लुक, PHOTOS वायरल
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. बता दें कि हाल में रिया के वेडिंग रिसेप्‍शन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में रिया सेन  बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. दिल्ली में हुए इस इवेंट में रिया और उनके बेटर हॉफ के फ्रेंड्स और फैमिलीवाले मौजूद रहे है.
रिसेप्शन में ट्रेडिशनल से ग्लैमरस रहा रिया सेन का लुक, PHOTOS वायरल
  • 2/7
लीला पेलेस में रखे गए वेडिंग रिसेप्‍शन में रिया दो आउटफिट में दिखीं. पहले रिया ट्रेडिशनल पिंक कलर की साड़ी में दिखीं और बाद में वो ब्लैक कलर की गाउन में नजर आईं. दोनों ही लुक में रिया बेहद प्रिटी लग रही थीं.
रिसेप्शन में ट्रेडिशनल से ग्लैमरस रहा रिया सेन का लुक, PHOTOS वायरल
  • 3/7
रिसेप्शन में रिया की मां मुनमुन सेन और बहन राइमा पार्टी एन्जॉय करती नजर आईं तो शिवम के परिवार से पेरेंट्स और भाई भी दिखे.
Advertisement
रिसेप्शन में ट्रेडिशनल से ग्लैमरस रहा रिया सेन का लुक, PHOTOS वायरल
  • 4/7
बता दें कि रिया ने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से आनन-फानन में शादी का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि रिया मां बनने वाली हैं.
रिसेप्शन में ट्रेडिशनल से ग्लैमरस रहा रिया सेन का लुक, PHOTOS वायरल
  • 5/7
रिया-शिवम ने पुणे में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. शिवम और रिया काफी समय से रिलेशनशिप में थे.
रिसेप्शन में ट्रेडिशनल से ग्लैमरस रहा रिया सेन का लुक, PHOTOS वायरल
  • 6/7
शिवम तिवारी अक्सर रिया सेन की इंस्टाग्राम तस्वीरों में दिखाई देते हैं. हालांकि शादी से पहले रिया ने शिवम के साथ अपने रिलेशनशिप पर कभी खुलकर बात नहीं की.
रिसेप्शन में ट्रेडिशनल से ग्लैमरस रहा रिया सेन का लुक, PHOTOS वायरल
  • 7/7
रिया सेन फिलहाल एकता कपूर के वेब सीरीज रागिनी MMS 2.2 की शूटिंग कर रही हैं. इससे पहले वह शॉर्ट फिल्म 'लोनली गर्ल' में भी नज़र आई थीं.
Advertisement
Advertisement