कॉमेडी शो द कपिल शर्मा बंद होने के बाद से फिल्म प्रमोशन के लिए सभी बी टाउन सेलेब्स इस समय 'द ड्रामा कंपनी' के सेट पर आते दिख रहे हैं. इसी में एक नया नाम जुड़ा है एक्ट्रेस सनी लियोनी का. सनी अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूमि' के सॉन्ग 'ट्रिपी-ट्रिपी' के प्रमोशन के लिए आई थीं. शो के दौरान सनी ने ऐसे ठुमके लगाए कि देखने वाले देखते ही रह गए.
बता दें कि कुछ दिन पहले रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' में सनी लियोन आइटम डांस करते हुए नजर आईं थी. इसके बाद 22 सितंबर को रिलीज फिल्म 'भूमि' रिलीज होने वाली है.
ड्रामा कंपनी के सेट पर सनी हॉट सीट पर बैठकर सुदेश लहरी के सवालों के जवाब देती भी नजर आईं.
कलरफुल स्ट्राइप्ड ड्रेस में सनी काफी सुंदर नजर लग रही थीं और उससे भी ज्यादा मजा तो उन्हें डांस करते हुए देखने में आया.
सनी जल्द ही अरबाज खान की फिल्म तेरा इंतजार में उनके साथ रोमांस करती नजर आएंगी. कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है.
इस फिल्म को राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है और यह 24 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को अमन मेहता और बिजल मेहता ने प्रोड्यूस किया है.
कपिल के शो के ऑफ एयर हो जाने के बाद से 'द ड्रामा कंपनी' शो को काफी फायदा हुआ है क्योंकि सारे बड़े स्टार इस शो पर नजर आने लगे हैं.