इस साल और आने वाले सालों कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी किड्स फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने वाले हैं. सारा और जाह्नवी के बाद अब चंकी पांडे की बेटी अनन्या का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड के दबंग खान सलमान, अनन्या को लॉन्च करने वाले हैं.
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अनन्या गोवा में दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रही हैं.
अनन्या ने बॉलीवुड में एंट्री लेने की पूरी तैयारी कर ली है और ट्रेनर यासिम कराचीवाला से फिटनेस की ट्रेनिंग ले रही हैं. इसके अनन्या ने मुंबई में डांस क्लास भी ज्वाइन की है.
अनन्या शाहरुख की बेटी सुहाना और संजय कपूर की बेटी की काफी अच्छी दोस्ती है.
इन तीनों को अक्सर पार्टी करते, साथ घूमते देखा जा सकता है.
अनन्या के बॉलीवुड में आने की बात पर पिता चंकी पांडे का कहना है कि हां, अनन्या एक्ट्रेस बनना चाहती है. मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा अहान और बेटी अनन्या खुद अपना करियर चुनें और अपने पैरों पर खड़े हों.
सुहाना की बर्थ डे पार्टी में अनन्या काफी ग्लैमर नजर आ रही थीं.
अनन्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में उन्होंने फैमिली के साथ वैकेशन की पिक्स इंस्टा पर शेयर की हैं.
चंकी पांडे और भावना पांडेे की बेटी अनन्या पांडे 18 साल की हैं और हाल ही में अनन्या ने ग्रेजुएशन पूरा किया है.
खबर है कि सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा को फिल्म 'रात बाकी' में लॉन्च
करने जा रहे हैं और उसमें चंकी पांडे की बेटी को लॉन्च करने की बात चल रही
है.