लव बर्ड्स महक चहल और अस्मित पटेल इन दिनों यूरोप की सैर पर हैं. स्पेन में मारबेला के खूबसूरत बीच पर दोनों ने प्यार भरे पल बिताए. इससे पहले अस्मित और महक ने ओस्लो, नॉरवे और फ्रांस में मस्ती की. महक और अश्मित दोनों को ही घूमना बेहद पसंद है. दोनों लंबे अर्से से सीरियस रिलेशनशिप में हैं. खबर है कि आने वाले महीनों में ये कपल शादी के बंधन में बंध सकता है. महक ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉलीडे की तस्वीरें शेयर की हैं.
अस्मित-महक दोनों एक-दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय करते हैं. फोटो में दोनों का शरारती अंदाज में नजर आ रहा है.
पेरिस में अस्मित और महक ने फैमिली के साथ डिनर एंजॉय किया. बता दें, ओस्लो में महक का परिवार रहता है. दोनों के इस फैमिली हाॅलीडे के बाद फैंस उनकी शादी के कयास लगा रहे हैं.
महक और अस्मित मारबेला ने एक इवेंट शो में शिरकत की. फोटो में दोनों बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रहे हैं.
महक-अस्मित की केमिस्ट्री फैंस के बीच खासा पॉपुलर हैं. काफी समय से दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.
नॉरवे में दोस्तों के साथ महक-अस्मित ने स्वादिष्ट डिनर का मजा लिया.
प्यार में डूबे इस कपल को किसी की फिक्र नहीं, तभी तो देखें दोनों कैसे एक-दूसरे का साथ पाकर खिलखिला रहे हैं.
दोनों ही स्वीडन के जंगलों में फैमिली के साथ घूमने निकले हैं.
हॉलिडे के दौरान कैसे फिट रहा जाए ये तो कोई महक से जानें. नोरवे में प्रकृति के बीच समंदर के पास योगा करने का महक का ये अंदाज निराला है.
अपने भतीजे के साथ सैर पर निकली महक की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. वे अपने
भतीजे और अस्मित के साथ नोरवे की खूबसूरती का लुत्फ़ उठा रही हैं.