शाहरुख खान की बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं. हाल में सुहाना की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर कब्जा जमाए हुए हैं. ये तस्वीरें फिल्म ट्यूबलाइट की सक्रीनिंग की हैं जहां पर सुहाना को मीडियावालों ने घेर लिया था और सुहाना थोड़ा परेशान हो गई थीं. स्क्रीनिंग पर पहुंची सुहाना काफी अलग नजर आ रही थीं. उन्हें देखकर लग रहा था कि सुहाना ने हाल ही में अपना मेकओवर कराया है.
स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की खबर के अनुसार, सुहाना को देखते ही मीडिया पर्सन उनके पीछे भागने लगे और उनकी फोटो क्लिक करने लगे. सुहाना जहां जा रही थीं मीडिया के कैमरे उनके पीछे भाग रहे थे. ये सब देख सुहाना काफी घबरा गईं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें.
सुहाना के अलावा फिल्म की स्क्रीनिंग पर उनके डैडी डार्लिंग शाहरुख खान भी पहुंचे.
सलमान खान भी अपनी फ्रेंड प्रीति जिंटा के साथ अपनी फिल्म देखने पहुंचे.
चाइल्ड एक्टर हर्षाली मल्होत्रा.
इस मौके पर सलमान की बहन अर्पिता भी अपने पति आयूष के साथ नजर आईं.
इम्तियाज के साथ शाहरुख खान
अरशद वारसी वाइफ मारिया गोरेटी के साथ
फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान अपनी वाइफ एक्ट्रेस मिनी माथुर के साथ.
बेटे के साथ एक्टर गोविंदा.
PHOTOS: YOGEN SHAH