बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स ट्विटर हैंडल यूज करते हैं और अपने विचारों को यहां पर ट्वीट के जरिए लोगों तक पहुंचाते रहते हैं. लेकिन कई बार अपने ट्वीटस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार भी होना पड़ता है. हाल में टोलर्स के निशाने पर अभिनेत्री सोनम कपूर आई जिन्होंने अपने आर्टिकल की
कुछ लाइंस ट्विटर पर शेयर की और देखते ही देखते सोनम कपूर को
लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
आइए जानें, सोनम के अलावा और कौन से सेलेब्स ट्रोल का शिकार हुए हैं...
पिछले दिनों बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों के घेरे में
आ गए थे. सोनू का कहना था कि उनके घर से कुछ दूरी पर मस्जिद में लगे
लाउडस्पीकर की आवाज से उनकी नींद खराब होती है. इस ट्वीट के बाद पूरे देश
में बवाल मच गया था और एक मौलवी ने तो सोनू के खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया
था.
फिल्म अभिनेता अभय देओल पिछले लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब है. फिल्म
'हैप्पी भाग जाएगी' के बाद से वो किसी फिल्म में नजर नहीं आए. लेकिन हाल ही
में अभय सोशल मीडिया पर फेयरनेस क्रीम को लेकर लिखे एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें भी नहीं बख्शा.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अक्सर ही अजाबो-गरीब ड्रेसिंग में नजर आते हैं. हाल ही में एक्टर रणवीर सिंह चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर के प्री बर्थडे बैश में अजीब तरह की ड्रेस पहनें दिखे और उनके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा.
हाल ही में आईपीएल बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने डांस परफॉर्मेंस दी थी जिसके बाद ट्विटर पर वह खूब ट्रोल हुईं.
कुछ दिन पहले स्नैपचैट के सीईओ द्वारा भारत को गरीब देश कहने के बाद एप डिलीट करने के कैंपेन में पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी भी शामिल हो गए. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने स्नैपचैट डिलीट कर दिया है, जिसके बाद पाकिस्तानी फॉलोवर्स ने उन्हें खूब ट्रॉल किया.
बॉलीवुड की बबली गर्ल परिणीति कुछ समय पहले वेकेशन पर गई थीं और इस दौरान उनकी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उनके असिस्टेंस ने उनके लिए छाता पकड़ रखा था. इसके बाद तो परी को इतना ट्रोल किया गया कि उन्होंने अपनी वो फोटो ही डिलीट कर दी.
इस ट्रोल ट्रेंड से इंटरनेशनल सेंशेन प्रियंका चोपड़ा भी नहीं बच सकीं. प्रियंका की कई ड्रेस को ट्रोलर्स ने अपने निशाने पर रखा है.
इस साल फरवरी में जब इसरो ने एक साथ 104 मिसाइड लॉन्च की तो बिग बी ने इसरो के लिए एक बधाई मैसेज ट्विटर पर शेयर किया था. वहीं इस मैसेज के साथ अमिताभ ने अपनी और अभिषेक की डांस करते हुए तस्वीर पोस्ट कर दी थी. इसके बाद तो सदी के महानायक को भी ट्रोलर्स ने नहीं बख्शा.