बी टाउन में एक बार फिर जश्न का माहौल दिखने वाला है. क्रिकेट और बॉलीवुड का एक और रिश्ता जो जुड़ने वाला है. क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे का की शादी की डेट फाइनल हो गई है. सागरिका ने खुद इंटरव्यू के दौरान जानकारी दी. लेकिन मजे की बात ये है कि पहले भी जहीर खान एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं.
आइए जानें, कैसे शुरू हुई सागरिका से उनकी लव स्टोरी और सागरिका से पहले किसे डेट कर रहे थे जहीर...
सागरिका से पहले जहीर खान बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी को डेट कर चुके हैं. आठ साल
तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान दोनों की
शादी की खबरें आई थीं लेकिन बाद में इनका रिश्ता खत्म हो गया. कुछ समय पहले आए एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा था कि वो और जहीर अभी भी अच्छे दोस्त हैं. तो क्या हम ईशा, जहीर की वेडिंग गेस्ट लिस्ट का हिस्सा बन सकती हैं.
सागरिका ने हाल में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि इसी साल के अंत में 27 नवंबर को
वो जहीर के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. लगभग एक साल से सागरिका और जहीर एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों के
साथ होने की बातें तब सामने आईं थी जब वे एक कपल की तरह क्रिकेटर युवराज
सिंह की शादी में नजर आए थे.
बता दें कि सागरिका मूवी 'चक दे इंडिया' में प्रीति सबरवाल के किरदार से फेमस हुई थीं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मी सागरिका साल 2007 में फिल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी खेलते नजर आईं. इसके बाद वह साल 2009 में फिल्म 'फॉक्स' में उर्वशी माथुर के किरदार में नजर आ चुकी हैं.
मई में इस कपल ने सगाई की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी. जहीर खान ने सोशल मीडिया में सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा- अपनी बीवी
की च्वॉइस पर कभी नहीं हंसना चाहिए. तुम भी उन्ही में से एक हो. पार्टनर
फॉर लाइफ. वहीं सागरिका ने भी सोशल मीडिया में सगाई की फोटो शेयर की.
सगाई से पहले इन दोनों ने ही कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर
कुछ नहीं कहा था. वहीं फिल्म इरादा की शूटिंग के दौरान सागरिका ने एक
इंटरव्यू में जहीर से डेटिंग के सवाल पर कहा था कि, पर्सनल बातें चर्चा
करने के लिए नहीं होती हैं.
पिछले दिनों जमायका से लेकर न्यूयॉर्क और दुबई तक कई महीनों से जहीर और सागरिका
साथ में हॉलिडे एंजॉय करते नजर आए थे. सागरिका ने कहा कि ट्रैवल करना
उन्हें बेहद पसंद है और सफर तब और भी मजेदार हो जाता है जब आपकी जिंदगी में
सबसे खास शख्स आपके साथ सफर पर हो.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और बॉलीवुड
एक्टर अंगद बेदी ने दोनों की मुलाकात कराई थी. इसके बाद से वह एक दूसरे को
डेट करने लगे थे.