टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'माया' को लेकर काफी चर्चा में हैं. माना जा रहा है कि यह हॉलीवुड फिल्म '50 शेड्स ऑफ ग्रे' से इन्सपायर्ड है. शमा ने इस शॉर्ट फिल्म में बोल्डनेस की हद पार कर दी है.
शमा अपनी इस फिल्म के साथ ही सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी छाई हुई हैं. आइए देखें, उनके नए लुक की फोटोज...
नए साल में शमा केप टाउन में छुट्टियां मनाने गईं हुई हैं और वह वहीं से अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं जिन्हें इंस्टा अकाउंट पर काफी पसंद किया जा रहा है.
शमा अपनी नई फिल्म में काफी बदली नजर आ रही हैं और उनका ये नया लुक चर्चा में बना हुआ है.
पिछले
साल शमा ने खुलासा किया था कि वह कभी डिप्रेशन की
समस्या बायपोलर डिसऑर्डर की शिकार थीें.
शमा टीवी सीरियल 'यह मेरी लाइफ है' से फेमस हुईं थी. उनका का ये शो लड़कियों के करियर पर फोकस करने की स्टोरी पर था.
पिछले
साल दिसंबर में अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शमा ने कहा कि वह अपनी ज़िंदगी से
'बोर' हो चुकी थीं और उन्होंने खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी लेकिन समय
रहते उनके परिवार ने उन्हें बचा लिया.
केप टाउन में छुटिटयां मना रही शमा ने लिखा कि वह यहां आकर बच्चों जैसी हो गई हैं. यह एक बहुत ही कमाल की जगह है और क्या कमाल के नज़ारे हैं.
शमा सिंकदर पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्में में साइड रोल्स में नजर आ चुकी हैं.
फिलहाल शमा की इंस्टा फोटोज देखकर तो ऐसा लगता है कि वह अपनी लाइफ को बहुत एंजॉय कर रही हैं और अपनी जिंदगी में अब खुश हैं.
हाल में शमा को अवॉर्ड इवेंट्स में भी देख गया है.
शमा लंदन भी गई थीं जहां के बारे में वह लिखती हैं 'यह मेरी मनपसंद जगह है जहां मैं हर साल आना चाहती हूं.'