बॉलीवुड क्वीन कंगता रनोट की अपकमिंग फिल्म सिमरन 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में कंगना जितनी क्लासी और प्रिटी नजर आ रही हैं उससे कहीं ज्यादा वो फिल्म के प्रमोशन इवेंट पर नजर आईं.
पिंक कलर के वन सोल्डर टॉप और हाईवेस्ट व्हाइट पैंट के साथ मरून कलर की हील्स में कंगना काफी स्टाइलिश नजर आईं.
बता दें कि फिल्म सिमरन की की कहानी एक गुजराती लड़की सिमरन के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म की कहानी पंजाबी लड़की संदीप कौर की असल जिंदगी से प्रेरित है.
संदीप कौर फिलहाल अमेरिका की जेल में बंद हैं. संदीप कौर पर बैंक से चोरी
करने का आरोप है. जुए में बुरी तरह से हारने के बाद कर्ज में डूबी संदीप
कौर ने डकैती का सहारा लिया था.
.
कंगना का किरदार इस फिल्म में काफी बेबाक, बिंदास और अल्हड़ है. उनके किरदार सिमरन को जुआ खेलने और चोरी करने की बुरी लत है. गाने में दिखाया गया है कि सिमरन को अकेले रहने से डर नहीं लगता और वो खुद की कंपनी को बखूबी एंजॉय करती है. इस गाने में कंगना रनौत अपनी आजादी का जश्न मनाती दिख रही हैं.
इससे पहले कंगना रनौत फिल्म 'रंगून' में दिखी थीं. इस फिल्म से कंगना को
काफी उम्मीदें थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे ठंडा रिस्पॉन्स मिला