बॉलीवुड सेलिब्रेटी किड तैमूर लगातार खबरों में बने हुए हैं. फिलहाल तैमूर अपने मम्मी-पापा के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. जहां सैफ और करीना अपने फ्रैंड्स और फैंस के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं वहीं तैमूर भी विदेश की सैर करके खुश नजर आ रहा हैं. सैफ-करीना के इस ट्रिप की आई नई फोटो को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है.
इंस्टाग्राम पर करीना के फैन पेज पर पोस्ट इस फोटो में करीना और सैफ अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते हुए.
करीना अपने बेबी बॉय तैमूर के साथ. फोटो में तैमूर कैप लुक में नजर आ रहे हैं और वो बहुत ज्यादा ही क्यूट लग रहे हैं.
पटौदी के छोटे नवाब अपने मम्मी-पापा के साथ छुट्टियां एंजॉय करते हुए.
सैफ और तैमूर की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
इन तस्वीरों को देखकर तो लगता है कि तैमूर को पापा की गोद ज्यादा पसंद है.
बता दें कि तैमूर अपनी मम्मी करीना और पापा सैफ के साथ निकला अपने पहले इंटरनेशनल ट्रिप पर.
करीना और सैफ की तैमूर के साथ ऐसी तस्वीरें इतने करीब से पहली बार सामने आई हैं.
सैफ का अपने क्यूट बेबी तैमूर के साथ ये क्लोजअप भी यही कहता है.