scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TOWEL लुक में नजर आई रजनीकांत की फिल्म की ये एक्ट्रेस, PHOTOS वायरल

TOWEL लुक में नजर आई रजनीकांत की फिल्म की ये एक्ट्रेस, PHOTOS वायरल
  • 1/7
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस एमी जैक्सन जल्द ही अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 में नजर आएंगी. पिछले दिनों लॉस एंजेलिस में छु्ट्ट‍ियां बिता रही एमी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. इन फोटोज में एमी एकबार फिर से टॉवल लुक में नजर आई हैं.
TOWEL लुक में नजर आई रजनीकांत की फिल्म की ये एक्ट्रेस, PHOTOS वायरल
  • 2/7
अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'एक दीवाना था' से ही अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में आई थीं. एमी का लुक पहले से भी ज्यादा बोल्ड और हॉट हो गया है. उनकी इंस्टाग्राम इमेजेस देकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
TOWEL लुक में नजर आई रजनीकांत की फिल्म की ये एक्ट्रेस, PHOTOS वायरल
  • 3/7
एमी फिलहाल चेन्नई में अपनी अपकमिंग फिल्म 2.0 के एक गाने की शूटिंग कर रही हैं. एमी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है.
Advertisement
TOWEL लुक में नजर आई रजनीकांत की फिल्म की ये एक्ट्रेस, PHOTOS वायरल
  • 4/7
रीयल लाइफ में एमी बेहद ही ग्लैमरस हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एमी अपनी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. उनकी हर फोटो में उनका लुक और फैशन सेंस कमाल का होता है.    
TOWEL लुक में नजर आई रजनीकांत की फिल्म की ये एक्ट्रेस, PHOTOS वायरल
  • 5/7
बॉलीवुड से फिल्मी करियर की शुरुअात करने वाली एमी का बिंदास अंदाज दर्शकों को अच्छा लगता है. साउथ इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम हैं. एमी फोटोग्राफर्स का चेहेता चेहरा हैं और उनका ग्लैमरस अंदाज उनके फैंस को खूब भाता है.
TOWEL लुक में नजर आई रजनीकांत की फिल्म की ये एक्ट्रेस, PHOTOS वायरल
  • 6/7
एमी जैक्सन ने खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज ब्लिंग' में काम किया था. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'फ्रीकी अली' में एमी अरबाज खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखी थीं.
TOWEL लुक में नजर आई रजनीकांत की फिल्म की ये एक्ट्रेस, PHOTOS वायरल
  • 7/7
खबरों की मानें तो रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 वह भारत की आज तक की सबसे महंगी फिल्म है. इसका बजट 450 करोड़ है.
Advertisement
Advertisement