मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर हमेशाा चर्चा में रहती हैं. लेकिन 44 साल की उम्र में वो और भी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल होती जा रही हैं. हाल में उन्होंने एक स्टीमी फोटोशूट कराया है. सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है. मलाइका ने ये फोटोशूट GQ मैगजीन के लिए कराया है. बीच साइड पर हुए इस शूट में उनकी ज्यादातर फोटोज का थीम पानी रहा.
रेड स्विमसूट में मलाइका ये अंदाज किसी को भी दीवाना बना देने के लिए काफी है.
अरबाज खान से तलाक के बाद खबरें आई थीं कि मलाइका अरोड़ा ने उनसे एल्मिनी के तौर पर 15 करोड़ रुपये लिए हैं. इस खबर के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मलाइका को ट्रोल किया था लेकिन मलाइका ने अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया था.
मलाइका ने जवाब देते हुए लिखा था कि मैं अक्सर ऐसी बातों का जवाब नहीं देती क्योंकि यह मेरे सम्मान के खिलाफ है. इसलिए मुझे जवाब देना पड़ेगा. जब तुम मेरे बारे में कुछ नहीं जानते और सिर्फ बैठकर मेरे लिए फैसले सुना रहे हो तो मैं तुम्हें यही सलाह देना चाहूंगी कि कोई ढंग का काम ढूंढो क्योंकि तुम्हारे पास सच में कुछ भी ढंग का करने के लिए नहीं है.
ट्रोल करने वाले यूजर में से एक का कमेंट कुछ ऐसा था कि आजकल की महिलाएं ऐसा ही
करती हैं. वे अमीर लड़कों को फंसा कर उससे शादी कर लेती है और फिर मोटी
रकम के लिए तलाक दे देती हैं. फिर इन पैसों से वे ऐश करती हैं.
मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
पिछले दिनों मलाइका दोस्तों के साथ हॉलीडे मनाती नजर आई थीं.