बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. खान फैमिली से रिश्ता खत्म होने के बाद से मलाइका और भी ग्लैमरस नजर आने लगी हैं. हाल ही में उन्हें ग्रे साड़ी गाउन लुक में स्पॉट किया लेकिन उनकी ये सेक्सी ड्रेस उनके लिए मुसीबत बन गई.
हाल ही में मलाइका की कुछ फोटो सामने आई हैं. मलाइका की ये फोटो मुंबई के किसी स्टूडियो में फोटोशूट के दौरान की हैं.
44 साल की मलाइका सिल्वर कलर की वन शोल्डर आउटफिट में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं.
मलाइका के इस लुक को उनके पिंक लिप्स और कर्ली हेयर कंप्लीट कर रहे हैं.
मलाइका को देखकर कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा सकता कि उनकी उम्र 44 साल की है.
मलाइका की ड्रेस जितनी खूबसूरत थी उसे संभालना उनके लिए उतना ही मुश्किल हो गया.
फोटोशूट के बाद जैसे ही मलाइका बाहर जानें के लिए सीढ़ियां उतरने लगी तो उनकी ड्रेस उनके पैरों के नीचे आने लगी तो जिसे संभालने के लिए उन्हें उसे थोड़ा उठाना पड़ गया.
मलाइका का साड़ी गाउन कुछ ज्यादा ही लंबा था जिसे कैरी करने के लिए मलाइका को थोड़ी जेहमत उठानी पड़ी.
PHOTOS: YOGEN SHAH