1997 में बॉलीवुड फिल्म 'अग्निचक्र' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत और विवादों का साथ भी काफी पुराना है. बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय करने वाली राखी सावंत हाल में फिर से चर्चा में हैं. इस बार मामला इतना बढ़ चुका है कि वह अरेस्ट भी हो गई हैं. इतने सालों विवादों की रानी राखी के रंग-रूप में भी काफी बदलाव हुए हैं.
आइए देखें, आइटम गर्ल से ड्रामा गर्ल बनी राखी के लुक में कितना बदलाव आया है...
बॉलीवुड में प्लास्टिक सर्जरी का ट्रेंड कोई नई बात नहीं हैं लेकिन कई सेलेब्रिटीज के लिए ये लाइफटाइम डिजास्टर बना है. राखी सावंत भी ऐसी ही सेलेब्रिटी हैं जिनकी नॉज जॉब सर्जरी सक्सेसफुल नहीं रही.
इसके बाद भी राखी ने दूसरी बार प्लास्टिक सर्जरी कराई और ये पहली बार से भी उनके लुक को खराब कर गई.
इतने से भी राखी का मन नहीं भरा तो उन्होंने एक बार फिर अपने लुक को बेहतर करने की कोशिश की और उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी भी कराई.
बॉलीवुड में आइटम गर्ल का ट्रेंड लाने वाली राखी सावंत का करियर काफी अच्छा चल रहा था लेकिन सर्जरी के साइड इफेक्ट्स ने कहीं न कहीं उनका लुक तो खराब किया ही साथ ही उनके करियर भी प्रभाव डाला.
राखी का लुक पहले ही बेहतर था लेकिन कई बार प्लास्टिक सर्जरी कराने से उनका चेहरा तो खराब हुआ ही साथ अब तो उनके फिगर पर भी इसका असर साफ नजर आने लगा है.
राखी पहली ऐसी अदाकारा नहीं हैं जिन्होंने सर्जरी कराई है. उन्हीं की तरह प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट, करीना कपूर जैसी कई बड़ी एक्ट्रेज ने भी करियर की उड़ान में इसका सहारा लिया है. लेकिन बात राखी की करें तो वह अपने लुक को बेहतर करने के चक्कर में इसे खराब जरूर कर चुकी हैं.